Aniruddhacharya on Bollywood: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पिछले काफी वक्त से अपने एक बयान को लेकर हर किसी के निशाने पर हैं। अपनी कथा के दौरान उन्होंने 25 साल की कुछ लड़कियों को लेकर एक अभद्र बयान दिया था। इसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि विवाद को काफी बढ़ता देख अनिरुद्धाचार्य ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी। हाल ही में कथावाचक ने अपने उस बयान को लेकर News24 को सफाई दी है। साथ ही साथ बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए अपनी भड़ास निकाली है।
बॉलीवुड ने श्रीकृष्ण के चरित्र पर सवाल उठाए
News 24 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने ‘मुंह मारने’ वाले कमेंट को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि अगर मैंने सही शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया तो पूज्य प्रेमानंदी जी महाराज के शब्द तो ठीक थे। उनका विरोध क्यों किया गया? बॉलीवुड ने तो श्रीकृष्ण के चरित्र पर सवाल उठा दिए थे, उस वक्त विरोध क्यों नहीं किया गया? कथावाचक ने इस दौरान बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए रणवीर सिंह के लिए भी भड़ास निकाली।
बॉलीवुड ने इस देश को पहुंचाया
जब अनिरुद्धाचार्य से पूछा गया कि वह कभी बिग बॉस तो कभी अमिताभ बच्चन के लिए कुछ कह देते हैं? इस पर कथावाचक ने कहा, ‘ऐसे सबके बारे में इसलिए कहते हैं क्योंकि जो गलत करते हैं, उनके लिए गलत बोला जाएगा। बॉलीवुड ने बहुत सारा… जितना नुकसान इस देश को अंग्रेजों ने पहुंचाया, मुगलों ने पहुंचाया उससे ज्यादा नुकसान बॉलीवुड ने इस देश को पहुंचा दिया है।’
बॉलीवुड ने अश्लीलता परोसी
अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, ‘बॉलीवुड ने बहन बेटियों को छोटे कपड़े पहनाकर फिल्में बना दीं। इस सभ्य समाज में ऐसी अश्लीलता परोसी गई बॉलीवुड के जरिए क्या वह सही थी? क्या इसका विरोध नहीं होना चाहिए था? महिलाओं को विरोध नहीं करना चाहिए था?’ उन्होंने आगे कहा, ‘बॉलीवुड में एक है, जिसने पूरे कपड़े उतार कर फोटो खिंचाई। मैंने उसका विरोध किया। क्या इसका विरोध नहीं होना चाहिए था?’
यह भी पढ़ें: ‘भीख मांगते थे अनिरुद्धाचार्य’, कथावाचक ने लड़कियों पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई
गुटखा का प्रचार करने पर जाहिर किया गुस्सा
गौरतलब है कि अनिरुद्धाचार्य ने बातों ही बातों में रणवीर सिंह पर निशाना साधा है। एक्टर ने न्यूड फोटोशूट कराया था, जिसके लिए उन्हें उस वक्त काफी ट्रोल किया गया था। इसके अलावा अनिरुद्धाचार्य ने गुटखा का प्रचार करने और जंगली रमी के ऐप को डाउनलोड करने के लिए भी बॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराया।