Animal-Sam Bahadur Box Office Collection Day 5 (May Earn): जैसे ही दिसबंर का महीना शुरु हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत हुई।
एक तरफ जहां रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने टिकट खिड़की को पहले दिन ही हिलाया तो दूसरी तरफ विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ भी अपने पैर जमाती दिखीं। हालांकि दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर थी, जिसमें ‘एनिमल’ आगे निकल गई है। इस बीच अब दोनों फिल्मों के पांचवे दिन के कलेक्शन के बारे में बात कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें- The Archies की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे बी-टाउन के सितारे, SRK से लेकर अमिताभ बच्चन ने जमकर लूटी लाइमलाइट
300 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार Animal
Sacnilk.com के अनुसार, रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन यानी पहले सोमवार को सभी भाषाओं में भारत में लगभग 38.2 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इसी के साथ ‘एनिमल’ का कुल कलेक्शन283.69 करोड़ हो जाएगा। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है और बहुत जल्द ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
Animal का बीते चार दिनों का कलेक्शन
इसी के साथ अगर रणबीर कपूर की इस फिल्म के बीते चार दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘एनिमल’ ने अपने ओपनिंग डे पर 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27 करोड़, तीसरे दिन 71.46 करोड़ और चौथे दिन 43.96 करोड़ का कारोबार किया। बता दें कि रणबीर की इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को दो दिनों में ही पछाड़ दिया है और ‘एनिमल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली हिंदी की दूसरी सबसे तेज फिल्म बन गई है।
Sam Bahadur का ऐसा हाल
वहीं, अगर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की बात करें तो Sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन भारत में लगभग 3.45 करोड़ की कमाई की है। हालांकि इस फिल्म के भी ये अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ का कुल कलेक्शन 32.5 करोड़ हो जाएगा।
Sam Bahadur ने चार दिनों में की इतनी कमाई
साथ ही अगर विक्की की इस फिल्म के बीते चार दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 6.25 करोड़ और दूसरे दिन 9 करोड़ का कारोबार किया है। तीसरे दिन इस फिल्म ने 10.3 करोड़ और चौथे दिन 3.5 करोड़ की कमाई की है। मेकर्स को इस फिल्म से बेहद उम्मीदें थी, लेकिन उसके मुताबिक फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है। ‘सैम बहादुर’ को टिकट खिड़की पर ‘एनिमल’ से टक्कर मिली है।