---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अभिषेक बच्चन स्टारर ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर की तारीफ, जानें अमिताभ का कैसा था रिएक्शन

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 के ट्रेलर की खूब तारीफ की है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फखरी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 28, 2025 16:16

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 के लिए बहुत प्यार और दुआएं दे रहे हैं। एक फैन ने उनसे पूछा कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर देखा या नहीं, और इस पर उनका क्या रिएक्शन है। अमिताभ ने बहुत ही प्यारे अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने अभिषेक को “भैय्यू” कहकर बुलाया और उनके लिए दुआएं भेजीं। फैन ने लिखा, “हाउसफुल 5 का ट्रेलर आ गया है। क्या आप तैयार हैं मस्ती, धमाल और फुल एंटरटेनमेंट के लिए? @juniorbachchan @SrBachchan” इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, “भैय्यू .. सारी दुआएं” और साथ में हाथ जोड़ने वाला इमोजी लगाया।

---विज्ञापन---

फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लग्जरी यॉट पर कुछ मर्डर मिस्ट्री चल रही है, जहां छह लोग संदिग्ध हैं। कहानी में खूब अफरा-तफरी और कॉमेडी है, जो दर्शकों को खूब हंसाएगी।फिल्म में बहुत सारे जाने-माने कलाकार हैं, जैसे-अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रणजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप सबिर।इस फिल्म की तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी।

हाउसफुल के बारे में

हाउसफुल की शुरुआत साल 2010 में हुई थी, जब इसकी पहली फिल्म आई थी। उस फिल्म में अक्षय कुमार, जिया खान, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और दीपिका पादुकोण थे। फिल्म का डायरेक्शन साजिद खान ने किया था और इसे साजिद नाडियाडवाला और ली एलिस्टन ने प्रोड्यूस किया था।

हाउसफुल 2 साल 2012 में आई। इसमें अक्षय कुमार, शाजान पदमसी, जैकलीन फर्नांडीज, असिन और ऋषि कपूर जैसे सितारे थे। इसका निर्देशन भी साजिद खान ने किया था।

हाउसफुल 3 साल 2016 में रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, लीजा हेडन, नरगिस फखरी और समीर कोचर नजर आए। इसे फरहाद सामजी, साजिद और साजिद सामजी ने मिलकर डायरेक्ट किया था।

हाउसफुल 4 साल 2019 में आई थी। इसमें कृति सेनन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार थे। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था।

यह पूरी सीरीज मस्ती और कॉमेडी से भरपूर है, और अब इसके पांचवें भाग का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें- मीठी नदी घोटाले में आदित्य ठाकरे और एक्टर डीनो मोरिया पर आरोप, संजय निरुपम ने शिवसेना पर उठाए सवाल

 

 

 

First published on: May 28, 2025 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें