---विज्ञापन---

‘शहंशाह को जन्मदिन मुबारक…’, इन पांच सेलेब्स ने Amitabh Bachchan को दीं लंबी उम्र की दुआएं

Amitabh Bachchan Birthday Wishes: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में अजय देवगन से लेकर अनुपम खेर तक शामिल हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 11, 2023 13:57
Share :
Amitabh Bachchan Birthday
image credit: Instagram

Amitabh Bachchan Birthday Wishes: पांच दशक से सिनेमा की दुनिया पर राज करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिग बी की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है। वह देश ही नहीं दुनियाभर में काफी मशहूर हैं। 11 अक्टूबर की रात को उनके बंगले जलसा के बाहर फैंस की भीड़ इकट्ठा हुई थी और सभी ने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। फैंस के इस बेहताशा प्यार को देखते हुए अभिनेता भी बंगले से बाहर आए और सभी का अभिवादन किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के सभी सितारे भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sholay के बॉक्स से शोकार्ड तक Amitabh Bachchan की इन चीजों की हुई नीलामी, जानें कितने में बिका चुनाव पब्लिसिटी कार्ड

 

---विज्ञापन---

अजय देवगन

इस खास मौके पर अजय देवगन ने अभिनेता को विश किया। उन्होंने लिखा, आपके साथ काम करना बहुत मजेदार होता है, जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है। हैप्पी बर्थडे अमित जी! आपको ढेर सारा प्यार..आप स्वस्थ रहें और खुश रहें। बता दें कि अजय देवगन और अमिताभ बच्चन पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘रनवे 34’ में साथ नजर आए थे।

मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की हीरोइन मानुषी छिल्लर ने भी अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘हिंदी सिनेमा का आइकॉन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने आने वाली जेनरेशन को इंस्पायर किया है।’

काजोल

सोशल मीडिया पर काजोल ने अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी फोटो शेयर की है। ‘कभी खुशी कभी गम’ में एक्ट्रेस के ससुर बने बिग बी को गले लगाते हुए काजोल ने तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘एकमात्र शहंशाह अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’

Kajol

image credit: instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की है और अपना प्यार दिया है। एक्टर ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अमिताभ बच्चन सर। आपकी विरासत और प्रोत्साहन के लिए हर दिन धन्यवाद। बहुत सारा प्यार और सम्मान।’

sidharth malhotra

image credit: instagram

अनुपम खेर

अमित जी जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप दुनिया के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। धन्यवाद महोदय! भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे! ॐ नमः शिवाय!

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 11, 2023 01:57 PM
संबंधित खबरें