‘गदर’ और ‘कहो ना प्यार है’ जैसी फिल्मों से अभिनय का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. वह अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं. उनका नाम कई स्टार्स से जुड़ चुका है लेकिन वह अब भी सिंगल हैं. ऐसे में फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच अब अमीषा ने अपने क्रश के बारे में बताया और कहा कि वह एक शख्स के लिए अपने सारे प्रिंसिपल को साइड कर सकती हैं.
दरअसल, अमीषा पटेल ने हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर फिल्मों और क्रश तक के बारे में बात की. इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने अपने क्रश का खुलासा किया और बताया कि वह हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज पर जान छिड़कती हैं. अमीषा ने रणवीर से कहा कि अगर वो उनके साथ पॉडकास्ट करें तो उन्हें उस शो में जरूर बुलाएं.
यह भी पढ़ें: पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने ‘कूली’ को चटाई धूल, बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर
वन नाइट स्टैंड की कही बात
‘गदर’ एक्ट्रेस ने बताया कि वह बचपन से ही टॉम क्रूज को पसंद करती हैं. उनकी पेंसिल बॉक्स में फोटो होती थी. यहां तक कि फाइल्स और रूम में उनका ही पोस्टर होता था. अभिनेत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वो हमेशा मस्ती में बोलती थीं कि वही ऐसे आदमी हैं, जिनके लिए वो अपने सारे प्रिंसिपल को साइड कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि वह उनके लिए कुछ भी कर सकती हैं. इतना ही नहीं, अमीषा ने ये तक कह दिया कि वह उनके साथ वन नाइट स्टैंड भी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: संजय कपूर प्रॉपर्टी विवाद: वसीयत में गोपनीयता रखना चाहती हैं प्रिया सचदेव, दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज
पहले भी जाहिर कर चुकी हैं टॉम क्रूज के लिए प्यार
ये कोई पहली बार नहीं है जब अमीषा ने टॉम क्रूज के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. इससे पहले भी वह हॉलीवुड स्टार के लिए अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं. कुछ साल पहले उनसे एक इवेंट में पूछा गया था कि वह किस एक्टर के साथ स्विच करना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने टॉम क्रूज का ही नाम लिया था. उस समय अभिनेत्री ने ये भी कहा था कि अगर उनको मौका मिलता तो वह टॉम से शादी भी कर लेतीं.
बहरहाल, अगर अमीषा पटेल की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो काफी लंबे गैप के बाद उन्होंने ‘गदर 2’ से स्क्रीन पर वापसी की थी. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से उन्होंने सकीना बनकर फैंस का दिल जीत लिया था. वहीं, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार से नहीं देखा गया था भिखारी का दर्द, दे दी थी पहली कमाई, पहचाना क्या?