Aman Jaiswal accident Reason: धरतीपुत्र नंदिनी से मशहूर एक्टर अमन जायसवाल की मौत Western Express Highway पर हुई। अमन बाइक पर थे और उन्हें सामने से आ रहे ट्रक ने साइड मार दी। इस हादसे के बाद एक्टर को आनन फानन में कामत अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Zoom/Telly Talk India की रिपोर्ट के अनुसार जब अमन जायसवाल से जुड़ी इस दुखद खबर के बारे में धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी की प्रॉड्यूसर दीपिका चिखलिया से बात की तो वे सन्न रह गईं। उन्होंने कहा कि उनके पारिवारिक सदस्य ये दुखद खबर मिलते ही बिहार से रवाना हो गए हैं।
ऑडिशन के लिए जा रहे थे अमन
मिली जानकारी के अनुसार अमन जायसवाल की जिस वक्त मौत हुई उस वक्त वो एक ऑडिशन के लिए जा रहे थे। लेकिन किसे पता था कि ये ऑडिशन उनकी लाइफ का आखिरी ऑडिशन होगा। अमन एक बेहतर एक्टर थे और इतने हैंडसम थे कि लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहती थीं।
कहां होगा अमन का अंतिम संस्कार
मिली जानकारी के अनुसार अमन जैसवास का अंतिम संस्कार बिहार में ही होगा क्योंकि वो वहीं के ही थे और उनका परिवार वहीं रहता है। एक्टर का अंतिम संस्कार बिहार के बलिया में होगा। इस दुखद खबर को सुन सभी सन्न रह गए हैं। इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि अमन अब इस दुनिया में नहीं रहे।
💔 SHOCKING NEWS: #DhartiputraNandini actor #AmanJaiswal tragically passed away in a road accident.
---विज्ञापन---Gone too soon. May his soul rest in peace. 🕊️💐 #RIP #GoneButNotForgotten pic.twitter.com/KfSAD35MBg
— Vivek Mishra (@actor_vivekm) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: हमले के बाद Saif Ali Khan से उर्वशी रौतेला ने क्यों मांगी माफी? क्या है पूरा मामला
कल होगी शोक सभा
दीपिका चिखलिया ने बताया कि वो भी अस्पताल जाना चाहती थीं, लेकिन अमन के परिवार वाले देर रात तक मुंबई पहुंच जाएंगे। ऐसे में कल यानी 18 जनवरी 2025 को अमन की शोक सभा रखी गई है। इस शोक सभा में उनके चाहने वाले और करीबी आएंगे। दीपिका ने कहा कि वो अमन के परिजनों से भी कल ही बात करेंगी, क्योंकि आज वो गहरे शोक में हैं। वहीं ये भी जानकारी आई है कि बेटे की मौत की खबर सुन पिता की तबीयत बिगड़ गई और वो अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina khan के नए पोस्ट से फैंस परेशान, एक्ट्रेस ने अल्लाह से की खास प्रार्थना