---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘केस कर दो…’, अमाल मलिक ने ‘बेख्याली’ क्रेडिट विवाद पर सचेत-परंपरा को दिया करारा जवाब

Amaal Mallik on Bekhayali Credit Controversy: 'बिग बॉस 19' के फाइनलिस्ट और मशहूर सिंगर अमाल मलिक ने 'बेख्याली' क्रेडिट विवाद पर फाइनली चुप्पी तोड़ी है. अमाल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में सचेत-परंपरा टंडन के आरोपों पर उन्हें करारा जवाब दिया है. चलिए जानते हैं अमाल ने क्या कुछ कहा?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 14, 2025 08:45
Amaal mallik breaks silence bekhayali credit controversy
अमाल मलिक ने सचेत-परंपरा पर किया पलटवार

Amaal Mallik on Bekhayali Credit Controversy: म्यूजिक डायरेक्टर और मशहूर सिंगर अमाल मलिक इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. ‘बिग बॉस 19’ के फाइनलिस्ट बनने के बाद अब सिंगर पर सचेत-परंपरा टंडन ने बड़ा आरोप लगाया है. सचेत-परंपरा ने अमाल पर कबीर सिंह फिल्म के बेख्याली गाने पर मालिकाना हक जताने का आरोप लगाया है. सिंगर कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर पर वीडियो शेयर करते हुए अमाल पर आरोप लगाए थे. वहीं अब इन आरोपों पर अमाल मलिक ने चुप्पी तोड़ते हुए सचेत-परंपरा को करारा जवाब दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं अमाल ने क्या कुछ कहा?

अमाल ने सिंगर कपल पर किया पलटवार

‘बिग बॉस 19’ के फाइनलिस्ट अमाल मलिक ने हाल ही में जूम को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने ‘बेख्याली’ गाने वाले मुद्दे पर भी बात की. अमाल ने कहा, ‘मैं गोली खा लूंगा लेकिन हमेशा सच बोलूंगा. अगर कोई मेरा नाम बदनाम कर रहा है और अपने इंटरव्यू में बोल रहा है कि मैंने दूसरे गानों का रीमिक्स किया है, तो हां किया है. लेकिन ये भी देखो कैसे किया है. मैंने कभी भी रीमिक्स गानों को अपना नहीं कहा, किसी का क्रेडिट नहीं चुराया. साथ ही जिनके गाने भी मैंने रीमिक्स किए हैं किसी ने एक भी बार ये नहीं कहा है कि मैंने उनके गानों को खराब किया है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Grand Finale: विनर की रेस से बाहर हुए अमाल-तान्या, शो को मिले टॉप 3

क्या बोले अमाल मलिक?

अमाल ने आगे कहा, ‘लोग दूसरों के गानों पर अपना नाम डाल रहे हैं, मैंने कभी भी ऐसा नहीं किया है. जो मुझ पर आरोप लगा रहे हैं वो मेरे सामने कभी कुछ नहीं बोलेंगे क्योंकि आधे तो मुझसे डरते हैं और ये ही सच है. ये लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही बोलेंगे, लेकिन कोर्ट केस नहीं करेंगे. अगर किसी को प्रॉब्लम है तो सीधा कोर्ट चले जाओ और डिफेमेशन केस कर दो. अगर उन्हें लगता है कि मैंने उनका म्यूजिक कॉपी किया है तो फिर तो कोर्ट में जाओ.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sachet और Parampara Tandon के बेटे का नाम रिवील, क्या है इसका मतलब?

क्या था मुद्दा?

बता दें सचेत-परंपरा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सचेत-परंपरा ने दावा करते हुए कहा कि अमाल ने कई बार कहा है कि बेख्याली गाना उनका था और हमने चोरी किया है. लेकिन सच्चाई ये है कि ये गाना हमारा ही है. ‘कबीर सिंह’ की पूरी टीम के साथ बात करके हमने इस गाने को बनाया. हमारे पास सारी चैट्स भी हैं. जबकि अमाल ने गाने के रिलीज के बाद हमें खुद शुभकामनाएं दी थी. अब अमाल जो भी बोलें, हमारे साथ सारे प्रूफ हैं. 

First published on: Dec 14, 2025 08:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.