Allu Arjun Stampede Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस वक्त थिएटर में बवाल काट रही है। एक तरफ फिल्म की सक्सेस और दूसरी ओर संध्या थिएटर मामले में अल्लू का नाम। संध्या थिएटर में हुई भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन को 23 दिसंबर को पुलिस की तरफ से नोटिस मिला था, जिसके बाद अल्लू आज यानी 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने पुलिस के हर सवाल का जवाब दिया। हालांकि अब सवाल ये है कि पुलिस ने अल्लू से क्या-क्या पूछा? आइए जानते हैं…
पुलिस ने अल्लू से क्या सवाल किए?
1. संध्या थिएटर में प्रोसेशन निकालने की क्या वजह थी?
2. क्या आपको मैनेजमेंट की ओर से किसी पूर्व चेतावनी के बारे में पता था?
3. क्या आप जानते थे कि इस कार्यक्रम के लिए पुलिस की परमिशन नहीं थी?
4. क्या प्रीमियर के लिए परमिशन मांगी गई थी?
5. क्या आपकी टीम या पीआर ने अनुमति ली थी?
6. क्या पीआर टीम ने आपको सिचुएशन के बारे में बताया था?
7. आपको रेवती की मौत के बारे में कब पता चला?
8. आपको इसकी जानकारी किसने दी?
9. एसीपी के निर्देश के तुरंत बाद आप वहां से क्यों नहीं गए?
10. भगदड़ के बारे में जानने के बाद भी आपने फिल्म क्यों देखना जारी रखा?
11. क्या आपने थिएटर मैनेजमेंट को सावधानी बरतने की सलाह दी थी?
12. कार्यक्रम के लिए कितने बाउंसर अरेंज किए गए थे?
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हुई थी घटना
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हुई थी। संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के पहुंचने पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई थी। इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की जान चली गई और उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने अल्लू अर्जुन को A11 नाम देते हुए आपराधिक आरोप दायर किया है और उन्हें 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस कर रही जांच
हालांकि अल्लू को 14 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया, लेकिन उनकी कानूनी टीम ने वाईएसआरसीपी सांसद निरंजन रेड्डी की मदद से अंतरिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद कोर्ट ने चार हफ्ते की अंतरिम जमानत मंजूर की थी। हालांकि, जेल अधिकारियों को आदेश की प्रति मिलने में देरी के कारण अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। इस मामले में अभी भी पुलिस की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun का बाउंसर क्यों हुआ अरेस्ट? भगदड़ मामले से ‘एंथनी’ का क्या कनेक्शन?