Met Gala 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस बार मेट गाला 2023 में डेब्यू किया है। इस इवेंट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने व्हाइट गाउन पहनकर एंट्री की।
इस ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। अब आलिया भट्ट के इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो फैंस को भी बहुत पसंद आ रही है।

Alia Bhatt at Met Gala 2023
व्हाइट गाउन में आलिया भट्ट ने की एंट्री
आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मेट गाला 2023 के अपने लुक की फोटोज को शेयर किया है। इस इवेंट के लिए आलिया भट्ट ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा मोतियों से सजाए गए खूबसूरत व्हाइट गाउन को पहना था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक ईयररिंग्स पहनकर पूरा किया।

Alia Bhatt at Met Gala 2023
फैंस को पसंद आ रही फोटोज
इसके साथ ही अभिनेत्री अपने हेयर स्टाइल मिडल पार्टिंग के साथ बेहद ग्लैमरस लग रही थी। आलिया भट्ट की ये फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है और फैंस भी इन तस्वीरों को खूब लाइक और पसंद कर रहे हैं।

Alia Bhatt at Met Gala 2023
आलिया की बहन ने भी शेयर की एक्ट्रेस की फोटोज
इसके साथ ही आलिया के दिलकश लुक की तस्वीरों को उनकी बहन शाहीन भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही शाहीन ने अपनी प्यारी बहन की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में एंजेल भी लिखा है।
एक्ट्रेस आलिया ने भी फैंस के लिए अपनी खूबसूरत व्हाइट गाउन की तस्वीरों को शेयर किया है। वहीं, एक्ट्रेस आलिया ने इससे पहले भी अपने मेट गाला के लिए हिडन लुक की फोटो को शेयर किया था।
‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से पहले हुआ आलिया का मेट गाला डेब्यू
बता दें कि आलिया का मेट गाला में ये अपीयरेंस उनके हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से पहले हुआ है। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ जैसी सीरीज होगी। फिल्म में गैल, जेमी और आलिया के अलावा सोफी ओकोनेडो, मथियास श्वेघोफर, जिंग लुसी और पॉल रेडी हैं। वहीं, टॉम हार्पर द्वारा इसे डायरेक्ट किया गया है।
न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा मेट गाला
बता दें कि मेट गाला सबसे बड़ी फैशन नाइट्स में से है। ये इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है। यह कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट एग्जीबिशन को सेलिब्रेट करता है। वहीं, इस साल मेट गाला की थीम “कार्ल लेगेरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी” है।