Alia Bhatt Unseen Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए 2022 काफी खास रहा है। इसी साल एक्ट्रेस ने अपने लवर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शादी की है और इसी साल उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है, जिसका नाम उन्होंने राहा कपूर (Raha Kapoor) रखा है।
फिल्मी दुनिया में भी आलिया भट्ट के लिए ये साल काफी खास रहा है, उन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी। वहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके शादी से लेकर बेबी के होने तक की झलकियां दिखाई गई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आलिया भट्ट का यहां देखें पोस्ट
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर फैंस के साथ एक वीडियो साझा किया है। जिसमें एक्ट्रेस की एक-दो नहीं बल्कि कई सारी अनसीन तस्वीरें देखी जा सकती है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए, आलिया ने लिखा, ‘तस्वीरें जो कभी भी चुने तक नहीं पहुंचीं।’
क्लिप के शुरुआत में आलिया को कैमरा पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद एक-एक करके कई तस्वीरें देखने को मिलती है।
इन तस्वीरों में बहन शाहीन भट्ट के साथ उनके लंदन वेकेशन की कुछ झलकियां हैं और उनके हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के सेट की एक तस्वीर भी शामिल है। फिल्म के टीजर में आलिया को दिखाया गया था।
साथ में उनके शादी से जुड़ी भी एक तस्वीर शामिल है और कई तस्वीरें उनकी प्रेग्नेंसी के जेर्नी के दौरान की भी है।
आलिया भट्ट के पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन
आलिया भट्ट के इस क्लिप को देख उनके फैंस की खुशियां डबल हो गई है। वहीं फैंस बी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘यह पहली बार है जब मैंने किसी रील को इतना रोका है।’ दूसरे ने लिखा- ‘ये तस्वीरें और वीडियोज बहुत अच्छे हैं।’ एक अन्य ने कहा- ‘आलिया भट्ट बेस्ट हैं।’
आलिया भट्ट… वर्क फ्रंट
आलिया के वर्क फ्रंट पर एक नजर डालें तो उनके पास फिल्मों की एक रोमांचक लाइनअप है। वह जल्द ही रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगी। वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ ‘जी ले जरा’ का भी हिस्सा हैं।
यह पहली बार होगा जब तीनों एक साथ पर्दे पर दिखेंगी। 2023 में वह ‘हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया था और लोग आलिया के एक्शन अवतार से काफी प्रभावित हुए थे।