---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 28 मिनट की क्राइम थ्रिलर, जिसमें बीवी से धोखा खाने के बाद भी पति ने निभाया फर्ज; IMDb पर टॉप रेटिंग

OTT Crime Thriller Movie: बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है जो रियल लाइफ पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि बीवी के धोखा देने के बाद भी पति अपना फर्ज निभाता है और पत्नी को माफ कर देता है. आईएमडीबी पर इस फिल्म को टॉप रेटिंग मिली है.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 16, 2026 12:27
akshay kumar rustom on Z5
ओटीटी की क्राइम थ्रिलर फिल्म, जो है सच्ची घटना पर आधारित
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

OTT Crime Thriller Movie: फिल्म इंडस्ट्री की बहुत सी ऐसी फिल्में हैं जिनकी कहानी ऑडियंस के दिलों पर छा गई. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो सच्ची घटना पर आधारित हैं. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो एक रियल लाइफ स्टोरी है. फिल्म में इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं जिसे देख आपका दिमाग भी घूम जाएगा. फिल्म में भारतीय नौसेना अधिकारी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिखाया गया है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो अक्षय कुमार की ‘रुस्तम’ है. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत भारतीय नौसेना के अधिकारी रुस्तम पावरी का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है. रुस्तम की शादी बॉम्बे में रहने वाली सिंथिया से होती है. रुस्तम अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते अक्सर घर से बाहर रहता है और एक समय रुस्तम को पता चलता है कि उसकी पत्नी सिंथिया के प्रेम संबंध उसके दोस्त विक्रम मखीजा से हैं. एक दिन रुस्तम अपनी पत्नी सिंथिया और विक्रम को साथ देख लेता है और वो गुस्से में आकर विक्रम के घर पहुंच जाता है और पिस्तौल से विक्रम को शूट कर उसकी हत्या कर देता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कभी कपड़े उधार मांगकर ऑडिशन देती थीं ‘मिर्जापुर’ की भाभी, फिर एक सीरीज से चमकी किस्मत और बन गईं OTT क्वीन

कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स

विक्रम की हत्या करने के बाद रुस्तम पुलिस को सरेंडर भी कर देता है. रुस्तम पर केस चलता है और मुकदमे में उस पर हत्या का आरोप लग जाता है, लेकिन कोर्ट में पेश जूरी इसे हत्या के बजाय आत्मरक्षा का मानती हैं. वहीं कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब विक्रम की हत्या के पीछे कुछ और ही कहानी सामने आती है. जो सिंथिया से नहीं बल्कि रुस्तम की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी होती है. हालांकि इस बारे में रुस्तम किसी ओर को भनक तक नहीं लगने देता. इसके पीछे की वजह आपको जी5 पर फिल्म देखकर ही पता चल पाएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘तू मेरी मैं तेरा…’ फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन ने दिखाया बड़ा दिल; फीस में की भारी कटौती

फिल्म की स्टारकास्ट

अक्षय कुमार के साथ-साथ इस फिल्म में इलियाना डी’क्रूज, ईशा गुप्ता, अर्जन बाजवा, पवन मल्होत्रा, कुमुद मिश्रा और उषा नाडकर्णी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. टिनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी के.एम. नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य मामले पर आधारित है. फिल्म के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी खूब पसंद किया गया था. आज 10 साल बाद भी फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.

First published on: Jan 16, 2026 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.