Akshay Kumar OMG 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 11 अगस्त को सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के साथ रिलीज होने वाली है। अक्षय अपनी फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं। इसी बीच उन्होंने सद्गुरु (Sadhguru) के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की, जिसके बाद सद्गुरू ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फीडबैक शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनको अक्षय की फिल्म कैसी लगी, जिस पर अक्षय कुमार ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
सद्गुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्षय कुमार के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए उनकी अपकमिंग फिल्म ‘OMG 2’ का फीडबैक देते हुए बताया कि उनको ये फिल्म कैसी, जिसको लेकर एक्टर ने भी अपना रिएक्शन दिया और बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी बात रख रहे हैं।
Namaskaram @akshaykumar. Wonderful having you here at the Isha Yoga Center & learning about ‘Oh My God -2’. Educating young people on how to handle their bodily needs is most essential if we want to cultivate a society that is sensitive to the safety & dignity of its women. It is… pic.twitter.com/pnYkDp9jqP
— Sadhguru (@SadhguruJV) August 7, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 ने बदल दी इस कंटेस्टेंट की जिंदगी, बैक टू बैक मिल रहे फिल्मों के ऑफर
Akshay Kumar की फिल्म के लिए सद्गुरु ने कही ये बात
सद्गुरु ने ट्विटर वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ‘नमस्कारम अक्षय कुमार। ईशा योग केंद्र में आपका आना और OMG 2 के बारे में बताना सभी के लिए बेहद अद्भुत रहा। अगर हम एक ऐसा समाज बना चाहते हैं जहां अपनी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए संवेदनशील है, तो युवाओं को अपनी शारीरिक जरूरतों को संभालने के बारे में हमारी एजुकेशन सिस्टम हमारे युवाओं को अपने शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने के लिए सक्षम बनाने पर ध्यान दें’।
Namaskaram @SadhguruJV🙏 Was an absolute honour to visit the Isha Yoga Center. I had one of the best experiences ever. Thank you for watching OMG 2 and for your insightful, kind feedback. Means so much to me and my entire team that you liked and blessed our effort. https://t.co/du99U8ybK9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2023
सद्गुरू के फीडबैक पर Akshay Kumar ने किया रिएक्ट
वहीं, सद्गुरु (Sadhguru) के फीडबैक ट्वीट पर अक्षय कुमार (Akshat Kumar) ने भी अपना रिएक्शन देते हुए लिखा कि ‘नमस्कारम सद्गुरु, मेरे लिए सम्मान की बात है कि आपने ने आपना कीमती समय निकाल कर मेरी फिल्म देखी। OMG 2 देखने के बाद उस पर आपके ज्ञानवर्धक फीडबैक के लिए धन्यवाद। आपने हमें आशीर्वाद दिया’।