Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani: जियो सिनेमा पर टेलिकास्ट हो रहा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) खत्म होने की कगार पर है। शो से धीरे-धीरे फाइनलिस्ट के नाम सामने आ रहे है। इसी बीच बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट की घर से बाहर आने से पहले ही उसकी किस्तम खुल गई है। रिपोर्ट में की माने तो उस कंटेस्टेंट को बैक टू बैक फिल्मों के ऑफर तक मिल रहे हैं। ये कंटेंस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बिहार के मुंगेर से ताल्लुक रखने वाली मनीषा रानी (Manisha Rani) है। रील्स में नजर आने वाली मनीषा रानी अब जल्द ही फिल्मों में एंट्री मारने वाली हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो, मनीषा को एक के बाद एक 5 फिल्मों के ऑफर मिले हैं, जिनपर वो घर से बाहर आने के बाद काम कर सकती हैं। इसका खुलासा उनके बचपन के करीबी दोस्त राकेश रौनक ने किया है। दरअसल, एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मनीषा के दोस्त ने बताया कि ‘मनीषा रानी को लाइमलाइट की दुनिया काफी पसंद है’।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: न Elvish Yadav, न Manisha Rani; अभिषेक मल्हान के बाद दो नए फाइनलिस्ट के नाम चौंकाने वाले
Manisha Rani को ऑफर हुईं 5 फिल्में
बिग बॉस कंटेस्टेंट मनीषा के दोस्त राकेश रौशन ने बताया कि ‘मनीषा को जो लोग कभी भी पूछते नहीं थे। उसकी रील और वीडियो देखकर उसको मना कर दिया करते थे। आज वही लोग उन्हें आकर फिल्म ऑफर कर रहे हैं’।
उनका कहना है कि ‘मुझे कई बार बड़े प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया। वो उनके साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। प्रोड्यूसर्स का कहना है कि वो जैसे ही शो से बाहर आएं उनसे मीटिंग करके फिल्में साइन करेंगे। उन्हें अभी तक 5 फिल्में ऑफर हो चुकी हैं’।
कौन हैं Manish Rani के दोस्त राकेश रौशन?
मनीषा रानी के दोस्त राकेश रौशन भोजपुरी की आइटम क्वीन कही जानी वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह के देवर हैं, जो खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। राकेश खुद को मनीषा का सबसे और करीबी दोस्त बताते हैं। राकेश ने मनीषा के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘मैं और मनीषा काफी पुराने दोस्त हैं। दोनों साथ में ही पढ़ा करते थे और गांव में घर भी कुछ ही दूरी पर था। वो डांस की काफी शौकीन रही हैं’।