---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Akshay Kumar के नाम 2025, बैक टू बैक दी 4 धांसू फिल्में; एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर आते ही जमाई धाक

Akshay Kumar Jolly LLB 3: अक्षय कुमार के लिए ये साल काफी शानदार रहा. हाल ही में सिनेमाघरों में आई 'जॉली एलएलबी 3' से पहले अक्षय की इस साल 3 जबरदस्त फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 20, 2025 13:16
akshay kumar, jolly llb 3
अक्षय कुमार ने इस साल में बैक टू बैक दीं 4 जबरदस्त फिल्में

Akshay Kumar Jolly LLB 3: अक्षय कुमार अपनी लेटेस्ट मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की ये कोर्ट ड्रामा मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं पहले दिन मूवी ने धमाकेदार कमाई कर ऑडियंस को इंप्रेस भी कर दिया है. ‘जॉली एलएलबी 3’ को मिलाकर साल 2025 में अक्षय कुमार ने बैक-टू-बैक 4 जबरदस्त फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की है. वहीं इन मूवीज ने थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी खूब सुर्खियां बटोरी. अक्षय की एक मूवी तो ऐसी थी जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाई. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन मूवीज का नाम शामिल है?

Jolly LLB 3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की लेटेस्ट मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है. मूवी का पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स देखकर लग रहा है कि ये आने वाले दिनों में और अच्छी कमाई करेगी. मूवी में अक्षय कुमार के साथ-साथ अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3: ‘जॉली एलएलबी’ की फ्रेंचाइजी से कितनी अलग है तीसरी किस्त, जानिए ट्रैक पर लौट पाएंगे अक्षय कुमार?

Sky Force

साल के शुरुआत में आई अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. बेहतरीन कहानी के लिए इस मूवी की काफी तारीफ भी की गई थी, लेकिन इसकी कमाई पर विवाद भी गहरा गया था. फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने मेकर्स पर कमाई के फेक आंकड़े दिखाने का आरोप लगाया था. हालांकि ये प्रूफ नहीं हो पाया था कि ये आंकड़े नकली थे या असली, बस ये एक विवाद ही बनकर रह गया था. मूवी ने ऑडियंस की खूब तारीफ भी बटोरी थी.

---विज्ञापन---

Kesari 2

अप्रैल में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ये मूवी जलियांवाला बाग की घटना पर आधारित थी. इस मूवी ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. वहीं मूवी की कहानी की भी खूब तारीफ हुई थी. अक्षय कुमार के साथ-साथ इस मूवी में आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आए थे. थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी इस मूवी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 45 मिनट की कॉमेडी-थ्रिलर मूवी! 2-2 क्लाइमेक्स संग हर मोड़ पर ट्विस्ट, किलर पकड़ना बड़ा चैलेंज

Housefull 5

जून के महीने में रिलीज हुई अक्षय की ये मल्टीस्टारर मूवी ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ इस मूवी के थ्रिलर सीन्स ने भी ऑडियंस का दिल जीत लिया था. ये बॉलीवुड की पहली मूवी बनी थी जिसमें दो क्लाइमेक्स देखने को मिले थे. कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ-साथ मूवी में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस और नरगिस फाखरी जैसे 19 सितारे नजर आए थे.

First published on: Sep 20, 2025 01:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.