बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट 3 सेकंड के इस ट्रेलर को फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर 3’ भी कंफर्म कर दिया है। तीसरे पार्ट की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि इस फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी हरि सिंह नलवा पर आधारित होगी। बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के दृश्य दिखाए गए हैं।
कौन थे हरि सिंह नलवा?
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘केसरी चैप्टर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने बताया कि वह इसका तीसरा पार्ट हरि सिंह नलवा पर बनाएंगे। बता दें कि हरि सिंह नलवा सिख कमांडर थे, जो महाराणा रणजीत सिंह की सेना के एक सम्मानित नेता था और उन्होंने कश्मीर, पेशावर और हजारा के गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। हरि सिंह नलवा ने अफगानों के खिलाफ जीत हासिल की थी। यही नहीं उन्होंने खैबर दर्रे के जरिए पंजाब में अफगानों के हमले को रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसके अलावा उन्होंने सिख साम्राज्य के लिए राजस्व संग्रह को सुरक्षित करने के लिए कश्मीर और पेशावर में एक टकसाल को स्थापित किया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अक्षय कुमार ने दिया था हिंट
अक्षय कुमार पहले भी सिख कमांडर हरि सिंह नलवा के किरदार को लेकर हिंट दे चुके थे। साल 2022 में उन्होंने फीवर एफएम को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान जब अक्षय से पूछा गया था कि वह पर्दे पर किस किरदार को निभाने की ख्वाहिश रखते हैं? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें हरि सिंह नलवा का किरदार निभाना है। अब ‘केसरी चैप्टर 3’ पर अपडेट देते हुए अक्षय कुमार ने बताया है कि अगली किस्त उन्हीं की जिंदगी से इंस्पायर्ड होगी।
यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार के 5 डायलॉग दमदार, ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक?
क्या है ‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी
‘केसरी चैप्टर 2’ की बात करें तो इस फिल्म में जलियांवाला बाग के नरसंहार को दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील का किरदार निभाया है, जो अंग्रेजों द्वारा जलियांवाला में किए गए जुल्म के खिलाफ आवाज उठाते हैं। उनके अलावा फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं। इन दोनों ने भी वकील का किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जबकि ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।