---विज्ञापन---

Fighter की रिलीज के बीच अजय देवगन की ‘शैतान’ ने मचाया तांडव, टीजर हुआ रिलीज

Shaitaan Teaser Out: अजय देगवन इस साल कई फिल्में लेकर आ रहे हैं। अब उनकी अगली फिल्म 'शैतान' का टीजर सामने आ गया है। टीजर को रिलीज करने के साथ ही एक्टर ने फैंस को चेतावनी दे डाली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 25, 2024 10:31
Share :
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का टीजर रिलीज फोटो साभार- इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अजय देगवन की अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ का टीजर आउट हो गया है। भोला के बाद एक्टर एक ऐसी डरावनी फिल्म लेकर आए हैं, जिसका टीजर देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। 1 मिनट 32 सेकेंड के इस टीजर में अजय देवगन ने फैंस को चेतावनी दे डाली है। टीजर की शुरुआत होती है एक राक्षस की मूर्ति के साथ, जिसमें पीछे वॉइस ओवर चलता है। शैतान की आवाज में सुनाई देता है, ‘कहते हैं ये पूरी दुनिया बहरी है, लेकिन सुनती सिर्फ मेरी है। काले से भी काला मैं, बहकाने का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का..मालिक हूं मैं नौ लोक का”।

एक्टर ने टीजर के साथ दी चेतावनी

टीजर में आर माधवन की पढ़ी गई तंत्र क्रिया किस तरह से अजय देवगन और एक धार्मिक परिवार की जिंदगी में भूचाल ले आती है, ये दिखाया गया है। टीजर देखने में जितना डरावना लग रहा है, वह दर्शकों की एक्साइटमेंट को भी बढ़ा रहा है। इसे देखने के बाद आप बेशक फिल्म को देखने से खुद को राेक नहीं पाएंगे। टीजर को शेयर करने के साथ ही अजय देवगन ने एक दिलचस्प कैप्शन दिया, ‘वो पूछेगा तुमसे…एक खेल खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना’।

शैतान’ का फर्स्ट लुक आउट

आपको बता दें कि बीते दिनों अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शैतान’ का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें अजय देवगन के अलावा आर माधवन और ज्योतिका का लुक भी सामने आया था। वहीं फिल्म की बात करें तो इसमें अजय देवगन और आर माधवन के बीच अच्छाई और बुराई की लड़ाई देखने को मिलेगी। यह फिल्म इसी साल 8 मार्च 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें : Fighter Movie First Review: एक्शन से भरपूर है ऋतिक-दीपिका की फिल्म, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 25, 2024 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें