Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. अजय का काम लोगों को बेहद पसंद आता है और हर कोई उनकी तारीफ करता है. हालांकि, अजय का एक्शन फैंस के बीच बेहद पॉपुलर है और उनके एक्शन के फैंस दीवाने हैं. इस बीच अजय ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जो बेहद हैरान करने वाला है. आइए जानते हैं…
अजय देवगन ने किया खुलासा
दरअसल, बुकमायशो के साथ बातचीत करते हुए अजय देवगन ने खुलासा किया कि एक बार अमेरिका में ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने क्या देखा था. इस दौरान एक्टर ने कहा कि जैसे ही मैं वहां पर गया, तो मैंने देखा कि एक शख्स पैराशूट ना खुलने की वजह से गिर गया और मेरे सामने ही उसकी मौत भी हो गई. इस शख्स के बाद मुझे स्काईडाइविंग करनी थी.
क्या बोले अजय?
अपनी बात को आगे जारी करते हुए अजय ने कहा कि लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, लेकिन उनके ट्रेनर ने उनकी जान बचा ली थी. इसके बाद उन्होंने एक मैसेज में लिखा था कि मेरी जान बचाने के लिए धन्यवाद. गौरतलब है कि अजय देवगन अक्सर ही एक्शन मूवीज में नजर आते हैं. फैंस को उनका एक्शन बेहद पसंद आता है और उनकी तारीफ हर कोई करता है.
अजय का वर्कफ्रंट
इसके अलावा अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आए हैं. फिल्म में अजय को लोगों का खूब प्यार मिला है. इस फिल्म में अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह और जावेद जाफरी ने भी अहम रोल अदा किया है. इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में आर. माधवन, मीजान जाफरी, इशिता दत्ता, गौतमी कपूर भी नजर आए हैं. फिल्म को लोगों ने प्यार दिया है. गौरतलब है कि अजय देवगन हमेशा ही अपनी फिल्मों और काम को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने अपने करियर में शानदार फिल्में दी हैं.
यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari ने लोगों से की अपील, कुछ भी अजीब होने पर ये काम करने की दी सलाह










