अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में 3 दशकों से ज्यादा का वक्त हो गया है. उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनकी एंट्री बड़ी ही धांसू रही थी. इसमें उन्होंने दो बाइक पर सवार होकर एंट्री की थी. यही नहीं, एक्टर की एक्शन अवतार भी शानदार रहा था. इसके बाद अजय देवगन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. अब इन दिनों वह रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करने को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसे अगले महीने रिलीज किया जाएगा. ऐसे में आज आपको एक्टर के उन गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ना तो डांस मूव्स हैं और ना ही उन्होंने कमर मटकाई सिर्फ उंगलियों का कमाल दिखाया है. उनके गानों का वो हुक स्टेप काफी वायरल भी रहा है. देखिए लिस्ट…
बस तेरी धूमधाम है
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक्शन जैक्शन’ में गाना ‘बस तेरी धूमधाम है’ था, जिसे उनके साथ ही यामी गौतम पर फिल्माया गया है. ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें एक्टर ने ना तो कोई डांस मू्व्स दिखाया है और ना ही कमर मटकाई है. इसमें सिर्फ उंगली का एक स्टेप किया है, जो आज भी हिट है. इसे लोग काफी पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali BOX Office Clash: रोमांस या हॉरर कॉमेडी, इस दिवाली किसका चलेगा सिक्का? होगा बड़ा क्लैश
शंकरा
2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन का शानदार रोल देखने के लिए मिला था. इसमें उनके साथ सैफ अली खान विलेन के रोल में थे. वहीं, काजोल भी लीड रोल में थीं. फिल्म में अजय देवगन पर एक गाना ‘शंकरा’ का फिल्माया गया है, जिसमें वह उंगलियों से स्टेप करते नजर आए थे.
पहला तू दूजा तू
अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के गई गाने चर्चा में रहा था. फिल्म को इसी साल रिलीज किया गया था. इसमें उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर को देखा गया था. दोनों स्टार्स पर फिल्माया गया रोमांटिक गाना ‘पहला तू दूजा तू…’ काफी वायरल रहा था. इसमें उनका उंगलियों वाला हुक स्टेप काफी वायरल हुआ था. इंस्टाग्राम पर इसके लाखों रील्स भी बने थे.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 पर परिवार के साथ देखें ये 5 भोजपुरी फिल्में, बोल्डनेस से कोसों हैं दूर
‘सन ऑफ सरदार 2’ का टाइटल ट्रैक
इसके साथ ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ का एक और गाना काफी वायरल रहा था. इसके टाइटल ट्रैक में भी एक्टर ने अपने कड़े में उंगली फंसाकर डांस स्टेप दिखाए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. उनका ये हुक स्टेप आज भी सोशल मीडिया पर कहीं ना कहीं दिख जाता है. इस पर लोगों ने काफी मीम्स भी बनाए थे.
सिंघम
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ को साल 2011 में रिलीज किया गया था. इसका टाइटल ट्रैक लोगों ने काफी पसंद किया था. इसमें एक्टर को शेर के पंजे की तरह हुक स्टेप करते हुए देखा गया था. उस समय इस फिल्म का गाना, हुक स्टेप और डायलॉग ‘आता माझी सटकली’ काफी वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: Rise and Fall के विनर बने अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला को हराकर जीती ट्रॉफी!