Bholaa Leak! इन दिनों बॉलीवुड स्टार अजय देवगन अपनी फिल्म ‘भोला’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अजय देवगन की ये फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साथ ही फैंस में फिल्म को लेकर हाई बज है।
इस बीच खबर आ रही है फिल्म भोला ऑनलाइन लीक भी गई है। यदि ऐसा हुआ है, तो मेकर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। इससे मेकर्स को नुकसान भी हो सकता है। लेकिन अजय देवगन की यह ऐसी है, जिसे थिएटर में देखने में मजा आ सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म ‘भोला’ 2-3 दिन पहले ही लीक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अब ये फिल्म इंटरनेट पर भी उपलब्ध है। कई पाइरेटेड साइट्स पर फिल्म के होने का दावा किया जा रहा है और डाउनलोड का भी ऑप्शन है। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। असल में कई बार ऐसी पाइरेटेड साइट्स यूजर्स को एंगेज करने के लिए भी करती हैं।
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई बड़ी फिल्म लीक हुई है, बल्कि इससे पहले भी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं और इस पर निर्माता-कलाकारों ने चिंता भी कर चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/CqXnlIOJIzZ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b0614a9d-49c8-4411-9762-1fc0837cec36
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है ये फिल्म
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ काम किया हैं। साथ ही फैंस को दोनों की जोड़ी भी खूब भा रही है और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
कैथी की हिंदी रीमेक है भोला
बताते चलें कि अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। फिल्म कैथी को निर्देशक लोकेश कनगराज ने बनाया था। इसलिए अब फिल्म भोला की कमाई पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। अब देखना ये होगा कि अजय देवगन की ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
इन स्टार्स ने निभाया अहम रोल
‘भोला’ को उत्तर प्रदेश के बैकग्राउंड पर बनाया गया है। साथ ही फिल्म में अजय ने एक्टर के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाली है। इसके साथ ही फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है। इसमें अजय देवगन के अलावा संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे लीड रोल में हैं।