Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिनेता अभिषेक बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जरा-सा कुछ होता नहीं है कि दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगती हैं। हालांकि, ये भी साफ हो चुका है कि ये महज अफवाहें होती हैं, लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ सुनने को जरूर मिलता रहता है। इस बीच अब ऐश्वर्या और अभिषेक फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं क्यों?
पति को किया बर्थडे विश
दरअसल, बीते दिन यानी 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन का जन्मदिन था। इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने भी अपने पति को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अभिषेक बच्चन की बचपन की एक फोटो शेयर की और फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, प्यार के साथ ईश्वर आपको आशीर्वाद दें।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर बहस
जैसे ही ऐश्वर्या का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही ये इंटरनेट पर वायरल हो गया। इतना ही नहीं बल्कि यूजर्स ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स भी किए और इसे के साथ सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि तलाक वाले कहां गए? दूसरे यूजर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हां, यार मैं भी उन्हें ही ढूंढ रहा हूं।
![Aishwarya Rai](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2025/02/Aishwarya-Rai.png?w=300)
Aishwarya Rai
यूजर्स ने किए कमेंट्स
तीसरे यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया कि बच्चे को विश किया है हसबैंड को नहीं। चौथे यूजर ने कहा कि बच्चा ही हसबैंड है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने ऐश्वर्या के पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की रूमर्स बीते लंबे टाइम से उड़ रही हैं, लेकिन हर बार ये अफवाहें झूठी ही साबित होती हैं। हालांकि, नेटिजंस तो नेटिजंस है उन्हें जरा-सा कुछ होता है कि बस बातें बनाने लगते हैं।
2007 में हुई थी शादी
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक को कुछ ही दिन पहले एक साथ अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था। इसके पहले कपल अपनी ही बेटी के स्कूल फंक्शन में नजर आया था। कुछ भी हो लेकिन दोनों की तलाक की अफवाहें हमेशा झूठी निकलती हैं। बताते चलें कि साल 2007 में दोनों की शादी हुई थी। गौरतलब है कि पूरी बच्चन फैमिली ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। हाल ही में आराध्या बच्चन भी अपनी दूसरी याचिका को लेकर चर्चा में थीं।
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra की होने वाली भाभी कौन? ननद को किस मामले में टक्कर देती हैं Neelam Upadhyaya?