Aaradhya Bachchan School Fees: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल में आराध्या अपने स्कूल और फीस को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। आराध्या जिस स्कूल में जाती हैं उनकी फीस जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। आराध्या बच्च मुंबई के सबसे महंगे स्कूलों में से एक अंबानी (Ambani School) के स्कूल में पढ़ती हैं, जो देखने में किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है।
इतना ही नहीं इस स्कूल में पढ़ने के लिए आराध्या बच्चन को इतनी फीस भरनी पड़ती है, जितने में एक मिडिल क्लास परिवार कोई भी शानदार कार खरीद सकता है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती आराध्या बच्चन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में पढ़ती हैं।
यह भी पढ़ें: Bipasha Basu की बेटी देवी के दिल में थे 2 छेद, 6 घंटे तक चली ओपन हार्ट सर्जरी
कितनी है Aaradhya Bachchan की फीस?
रिपोर्ट की माने तो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल देश के महंगे स्कूलों में से एक है। इस स्कूल की फीस के बारे में बात करें तो, इस स्कूल की सालाना फीन हजारों में नहीं बल्कि लाखों में जाती है। इस स्कूल में LKG से लेकर 7वीं क्लास तक की फीस 1 लाख 70 हजार रुपये जाते हैं। वहीं, 8वीं से लेकर 10वीं की 4.48 लाख रुपये हैं और 11वीं से 12वीं की 9.65 हाजर फीस है।
इस स्कूल में बड़े स्टार्स पढ़ते हैं बच्चे
2003 में नीता अंबानी (Nita Ambani) द्वारा बनाए गए धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में तमाम बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं, जिसमें ऐश-अभिषेक की बेटी आराध्या के साथ-साथ शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान, चंकी पाडे, करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे और सैफ अली खान जैसे कई दिग्गजों के बच्चे पढ़ें हैं और पढ़ रहे हैं।