Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: बीते दिन सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के कई वीडियोज सामने आए। जैसे ही कपल के वीडियो सामने आए, तो तुरंत वायरल हो गए। ये वीडियोज कपल की बेटी आराध्या के एनुअल फंक्शन के थे, जिसमें बच्चन परिवार पहुंचा था। इस दौरान ना सिर्फ ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखा गया बल्कि अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे। वहीं, आज आराध्या के स्कूल फंक्शन का दूसरा दिन था और इस दौरान फिर से बच्चन बहू और बेटे का साथ देखा गया है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
दरअसल, बीचे लंबे टाइम से अफवाहें थी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और कपल तलाक लेकर अलग होने वाला है। हालांकि इस तरह की अफवाहें पहली बार सामने नहीं आई थी, लेकिन लंबे टाइम से यही बातें हो रही थी। जैसे ही कपल के वीडियो सामने आए, तो हर किसी को झूठी अफवाहों का जवाब मिल गया। वहीं, अब फिर से कपल साथ नजर आया है, तो फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या की मां यानी आराध्या की नानी भी अपनी नातिन के एनुअल फंक्शन में पहुंची है। इस दौरान ऐश्वर्या को अपनी मां के साथ देखा गया। साथ ही अभिषेक बच्चन भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो सामने आया, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने फिर से इस पर अपनी-अपनी राय देना शुरू किया।
View this post on Instagram
यूजर्स ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सब अफवाहें झूठी हैं और दोनों साथ में खुश हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि वो साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि दोनों की जोड़ी कमाल है। इसके अलावा बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर दिल और फायर इमोजी भी शेयर किए हैं। गौरतलब है कि लंबे टाइम से कपल के अलगाव की अफवाहें सुनने को मिल रही थी, तो अब इन वीडियो के सामने आने के बाद सभी को जवाब मिल गया है।
झूठी हैं अलगाव की अफवाहें
बता दें कि समय-समय पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की चर्चा सुनने को मिल ही जाती थी, लेकिन अब इन वीडियो के आने के बाद हर किसी को अपना जवाब मिल गया है और अब सबको पता लग गया है कि कपल के बीच में सब ठीक है और अलगाव की अफवाहें झूठी हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में क्या होगा खास? लेटेस्ट अपडेट क्या?