---विज्ञापन---

Yuzvendra Chahal के बाद अब Dhanashree Verma ने भी रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

मुंबई: पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के फैंस की चिंता बढ़ गई जब कई मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये खबर जंगल की आग की तरह हर तरफ फैल गई, जिसके बाद भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 20, 2022 11:51
Share :

मुंबई: पॉपुलर सेलेब्रिटी कपल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के फैंस की चिंता बढ़ गई जब कई मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

ये खबर जंगल की आग की तरह हर तरफ फैल गई, जिसके बाद भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इन सभी अफवाहों को विराम दिया। दरअसल, ये सब शुरु हुआ जब धनश्री ने अपने आईजी हैंडल से अपने नाम के आगे से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया।

---विज्ञापन---

बस फिर क्या था, अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और कयास लगाए जाने लगे कि शायद ये जोड़ी भी अपनी राहें जुदा करने जा रही है। लेकिन चहल ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि, मेरी आप सभी से रिक्वेस्ट है कि आप लोग हमारे रिलेशनशिप को लेकर चल रही किसी भी प्रकार की झूठी खबरों पर ध्यान ना दें। इसे यहीं रोक दें।’

अभी पढ़ें Happy B’day Randeep Hooda: स्ट्रगलिंग फेज में कार धोने से लेकर टैक्सी चलाने और रेस्टोरेंट में भी किया है काम

---विज्ञापन---

अब धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma on seperation with Chahal) ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने चहल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा लिखती हैं कि, “आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमारे रिश्ते से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। कृपया इसे यही रोक दे ।”

अभी पढ़ें – सपना चौधरी ने हरियाणवी सॉन्ग में लगाया भोजपुरी तड़का, खेसारी लाल संग रिलीज किया गाना

इसकी शुरुआत तब हुई जब धनश्री ने अपना सरनेम हटा लिया। इसके बाद चहल ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा था नए जीवन की शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद धनश्री के एक और पोस्ट ने इन चर्चाओं को तेज कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर कर लिखा- एक राजकुमारी हमेशा अपने दर्द को ताकत में बदल देगी। इस पोस्ट के कई मायने निकाले जाने लगे। बता दें कि धनश्री एक कॉरियोग्राफर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर हैं। कई बार धनश्री और युजवेंद्र एक साथ डांस कर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। इस जोड़े को अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट में देखा जाता है। धनश्री को अक्सर अपने पति के साथ उनके क्रिकेट मैचेस में उनके साथ रहते हुए देखा जा रहा है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 19, 2022 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें