लोकप्रिय टिक-टॉक पर्सनालिटी और इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब पाकिस्तान की डिजिटल दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। लाहौर की रहने वालीं कंवल के इंस्टाग्राम पर चार मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वो अपनी फैमिली लाइफ, फैशन और डेली रूटीन के कुछ पल अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती हैं। अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए वो काफी पॉपुलर रही हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कंवल के प्राइवेट पल देखने को मिल रहे हैं। हालांकि वीडियो में नजर आ रहीं कंवल वाकई कंवल है या नहीं, फिलहाल इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
मथीरा-इम्शा के वीडियो भी हुए लीक
इससे पहले टीवी होस्ट मथीरा खान भी एक निजी वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं। मथीरा ने इस वीडियो की असलियत से इंकार किया था और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसी तरह पाकिस्तानी टिक टॉक स्टार इम्शा रहमान भी इस तरह के डिजिटल उत्पीड़न का सामना कर चुकी हैं। उनकी निजी वीडियो के लीक होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिएक्टिवेट करना पड़ा था, ताकि वो और ज्यादा मानसिक उत्पीड़न से बच सकें।
इस मामले ने ये भी साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षा की कितनी जरूरत है और ये सवाल उठाया जा रहा है कि अब ऐसे वीडियो वाकई में सच होते हैं या फिर एआई या डीपफेक टेक्नोलॉजी द्वारा बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai संग डिवोर्स रूमर्स के बीच निजी जिंदगी पर बोले Abhishek Bachchan, ‘जब बुरा अपनी बुराई ना छोड़े तो…”