---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 के बाद इन TV शो का बदला समय, दर्शकों को कितना करना होगा इंतजार?

Colors TV Shows Get New Time Slots: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 की टाइमिंग बदल गई है। इसी के साथ कलर्स चैनल के दो और शोज की टाइमिंग बदल गई है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Dec 12, 2024 09:30
TV Shows Get New Time Slot
TV Shows Get New Time Slot.

Colors TV Shows Get New Time Slots: कलर्स टीवी चैनल पर आने वाले टीवी शोज और रियलिटी शो की टाइमिंग में बदलाव को लेकर अपडेट आया है। 16 दिसंबर से आपके पसंदीदा शो की टाइमिंग बदल रही है। बीते दिन सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18‘ की टाइमिंग को लेकर अपडेट आया था। वहीं अब दो और टीवी शो ‘मंगल लक्ष्मी’ और ‘मेरा बलम थानेदार’ के समय में भी बदलाव हो गया है। ऐसा इसलिए ताकि आपको अपने पसंदीदा शो में रोमांस और ड्रामा भरपूर देखने को मिले। यही नहीं दर्शक भी स्क्रीन से चिपके रहें और अपने पसंदीदा शोज को एन्जॉय करें।

बिग बॉस 18 की टाइमिंग बदली

बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 18 जब से शुरू हुआ है, सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है। हालांकि बीते दिन शो की टाइमिंग में बदलाव को लेकर अपडेट आया। 16 दिसंबर से यह शो रात में 10.30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। यानी कि दर्शकों को अपना पसंदीदा बिग बॉस 18 देखने के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि बिग बॉस 18 की टाइमिंग में बदलाव सिर्फ वीक डेज के लिए है, जबकि वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को 9.30 बजे ही टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा दो और टीवी शोज ‘मंगल लक्ष्मी’ और ‘मेरा बलम थानेदार’ के समय में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 रिश्ते, कितने सच्चे और कितनी गेम, फैंस भी कन्फ्यूज

इन दोनों शोज के टाइम भी बदले

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एक्ट्रेस दीपिका सिंह स्टारर टीवी शो ‘मंगल लक्ष्मी’ रात 9 बजे अपने ही टाइम पर टेलीकास्ट किया जाएगा लेकिन अब शो सिर्फ आधे घंटे नहीं बल्कि पूरे एक घंटे के लिए आपका मनोरंजन करेगा। यानी कि 16 दिसंबर से आप अपने फेवरेट शो ‘मंगल लक्ष्मी’ को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से 10 बजे तक देख सकेंगे। वहीं ‘मेरा बलम थानेदार’ रात 10 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। इस शो ने बिग बॉस 18 की जगह ले ली है।

पहले भी बिग बॉस 18 का बदला था समय

बता दें कि मेकर्स की तरफ से इन टीवी शोज के समय में बदलाव क्यों किया गया है, यह पता नहीं चल पाया है। ऐसे में बिग बॉस 18 के फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है, क्योंकि अब यह शो आधे घंटे की देरी के साथ टीवी पर दस्तक देगा। गौरतलब है कि बिग बॉस 18 को लेकर पहले भी बदलाव हुए हैं। बीच में वीकेंड का वार शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार रात 9 बजे कर दिया गया था, जबकि रविवार को रवि किशन की शो में एंट्री होती थी। हालांकि अब बिग बॉस अपने पुराने पैटर्न पर वापस आ चुका है। इसके अलावा रवि किशन वाला सीक्वेंस भी अब दिखना बंद हो गया है।

First published on: Dec 12, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें