---विज्ञापन---

अमन जायसवाल के बाद दिग्गज फिल्म निर्देशक का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Jayamurugan passes away: जनवरी की शुरुआत में ही एक ही दिन में दो मौतें हो गईं, एक 23 साल के टीवी एक्टर अमन जायसवाल की और दूसरी दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक की...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 18, 2025 12:20
Share :
Jayamurugan passes away
Jayamurugan passes away

Jayamurugan passes away: नए साल की शुरुआत में ही यानी जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में एक नहीं बल्कि दो दिग्गजों की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। 17 जनवरी को  टीवी के फेमस स्टार अमन जायसवाल का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। अब एक और तमिल फिल्म मेकर की मौत की खबर आई है। हम बात कर रहे हैं निर्देशक और निर्माता जय मुरुगन की जिनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। एक के बाद एक मौत की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

कब हुई मौत

निर्देशक और निर्माता जय मुरुगन के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें बीते दिन यानी 17 जनवरी को सीने में शिकायत हुई। उन्हें आनन फानन में अस्पताल जाया गया जहां मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया न जा सका।
उनके असामयिक निधन से फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है में शोक की लहर दौड़ गई है , जिससे उनके सहकर्मी, दोस्त और परिवार वाले बेहद दुखी हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Aman Jaiswal की कैसे हुई मौत? हादसे का सच आया सामने, जानें कहां होगा अंतिम संस्कार

जय मुरुगन ने की प्रोडक्शन हाउस की स्थापना

जय मुरुगन ने एक निर्माता के रूप में महत्वपूर्ण पहचान बनाई जब उन्होंने प्रोडक्शन हाउस मणिथन सिने आर्ट्स की स्थापना की। उन्होंने साल 1995 की फिल्म ‘ सिंधु भाथ ‘ में मंसूर अली खान मुख्य भूमिका में थे। इसकी रिलीज के बाद, उन्होंने पंडियाराजन और कनक अभिनीत सफल फिल्म ‘ पुरुषन एनक्कु अरासन ‘ का निर्माण किया। इन सफलताओं के आधार पर, जय मुरुगन ने ‘ रोजा मलारे ‘, ‘ अदादा एन्ना अज़हु ‘ और ‘थी इवान’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया। एक निर्माता के रूप में खुद को स्थापित करने के बाद, जय मुरुगन ने फिल्म ‘रोजा मलारे’ के साथ निर्देशन में कदम रखा। इस फिल्म में मुरली, अरुण पांडियन और आनंद बाबू प्रमुख भूमिकाओं में थे और यह उनके निर्देशन की शुरुआत थी। निर्देशन के साथ-साथ, उन्होंने ‘अदादा एन्ना अझागु’ और ‘थी इवान’ जैसी फ़िल्मों का निर्माण जारी रखा, और दोनों के लिए संगीत भी तैयार किया।

अंतिम दर्शन के लिए रखा पार्थिव शरीर

जय मुरुगन के निधन से उनका पूरा परिवार शोकाकुल है। फिल्म निर्माता के पार्थिव शरीर को त्रिपुरा के थेन्नमपलायम में उनके घर पर ले जाया गया है, जहां लोगों को उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उनके परिवार के अनुसार, आज शाम को अंतिम संस्कार की योजना बनाई गई है। जयमुरुगन के अचानक और अप्रत्याशित निधन ने फिल्म जगत और उनके परिजनों को बहुत प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें: Aman Jaiswal  Death के बाद वायरल हुआ आखिरी वीडियो, एक्टर ने लिखा था- नए सपनों…

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 18, 2025 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें