नेटफ्लिक्स की ब्रिटिश वेब सीरीज ‘एडोलसेंस’ इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। सिर्फ 4 एपिसोड वाली इस सीरीज को लेकर बीते दिन अपडेट आया था कि इसका दूसरा सीजन संभवतः बन सकता है। इस बीच प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘दुपहिया’ के सीजन 2 पर ऑफिशियल अपडेट आ गया है। प्राइम वीडियो ने खुद एक वीडियो शेयर करते हुए ‘दुपहिया सीजन 2’ पर अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि पोस्ट में क्या कहा गया है?
वीडियो क्लिप में नजर आई स्टारकास्ट
बीते दिन शुक्रवार को निर्माताओं ने ‘दुपहिया सीजन 2’ की घोषणा करते हुए नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में गजराज राव , रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा नजर आ रहे हैं। सभी मिलकर सीरीज के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट करते हैं। वीडियो शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने कैप्शन दिया, ‘कोई डांटेगा नहीं न? क्योंकि हमनें दुपहिया का दूसरा सीजन मंगवा लिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सिकंदर’ की टिकट के दाम आसमान पर, एडवांस बुकिंग में सामने आए चौंकाने वाले रेट!
क्या है दुपहिया की कहानी?
बता दें कि ‘दुपहिया’ इसी महीने 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी। इस सीरीज की कहानी एक काल्पनिक अपराध-मुक्त गांव धड़कपुर पर बेस्ड थी, जहां दहेज की बाइक रातों-रात चोरी हो जाती है। इस बाइक के इर्द-गिर्द घूमती सॉफ्ट कॉमेडी वाली इस सीरीज में तीखे हास्य, कभी न भूलने वाले किरदारों, जबरदस्त एक्टिंग और दिल को छू लेने वाले छोटे शहर के आकर्षण ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
‘दुपहिया’ के दूसरे सीजन पर बात करते हुए मेकर्स सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने एक प्रेस नोट में कहा था कि प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करना और दुपहिया को जीवंत करना एक अद्भुत जर्नी रही है। इस सीरीज को बेशुमार प्यार देकर दर्शकों ने भी इसे खास बना दिया है। दूसरे सीजन पर हिंट देते हुए उन्होंने कहा कि ‘दुपहिया की कहानी में आगे क्या होने वाला है, ये जानने के लिए दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं।’
‘एडोलसेंस’ पर क्या है अपडेट?
उधर, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘एडोलसेंस’ पर बात करते हुए एक्टर स्टीफन ग्राहम ने इसके बारे में बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था कि ‘संभवत.. देखते हैं कि आंकड़े कैसे हैं। एक और कहानी विकसित करने की संभावना है।’ जबकि वाल्टर्स ने सीधा सीक्वल न बनाकर एक नई कहानी बनाने की तरफ इशारा दिया था।