---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ लिखने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का भी दिया था नारा

Piyush Pandey Passed Away: इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है कि फेमस एड गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया है. उन्होंने इंडस्ट्री में चार दशकों से ज्यादा समय तक काम किया और कई सफल विज्ञापन तक लिख चुके हैं. वहीं, 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा तक उन्होंने ही दिया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 24, 2025 11:10
Advertising legend Piyush Pandey, Piyush Pandey Death
एड गुरु पीयूष पांडे का निधन (Photo- Instagram)

इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है कि फेमस एड गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया है. उन्होंने पिछले चार दशकों से ज्यादा इंडस्ट्री में सफल विज्ञापन दिए. उन्होंने गुरुवार यानी कि 23 अक्टूबर को 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पीयूष ने लंबे समय तक ओगिल्वी इंडिया के साथ काम किया. वह इसके साथ साल 1982 में ओगिल्वी से जुड़े थे. 27 साल की उम्र में अंग्रेजी विज्ञापनों से करियर की शुरुआत की थी.

बिजनेसमैन सोहेल सेठ ने पीयूष पांडे के के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक जताया है और पोस्ट में लिखा कि उनके सबसे प्यारे दोस्त पीयूष पांडे जैसे जीनियस के खोने से वह बहुत दुखी और टूट गए हैं. उनके निधन से सोहेल टूट गए हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि भारत ने सिर्फ एक महाना एडवरटाइजिंग माइंड ही नहीं बल्कि एक सच्चे देशभक्त और एक बहुत अच्छे इंसान को खो दिया है.

---विज्ञापन---

जयपुर से रखते थे ताल्लुक

यह भी पढ़ें: 911 Nashville फेम हीरोइन का 23 की उम्र में निधन, 10 साल से इस बीमारी से जूझ रही थी एक्ट्रेस

पीयूष पांडे के बारे में बात की जाए तो वह राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखते थे. उनका जन्म 1955 में हुआ था. वो नौ भाई-बहन थे. इसमें सात बहनें और दो भाई शामिल थे. पीयूष के पिता एक बैंक में काम करते थे. पीयूष ने सालों तक क्रिकेट खेला था. उन्होंने एशियन पेंट्स के लिए ‘हर खुशी में रंग लाए’ कैडबरी के लिए ‘कुछ खास है’ और फेविकोल और हच जैसे ब्रैंडों के लिए विज्ञापन बनाए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं पास हो गई…’, आमिर खान की बेटी आयरा ने डिप्रेशन को हराया; 8 साल बाद खत्म हुई थेरेपी

पीएम मोदी के लिए भी लिख चुके नारा

आपको बता दें कि पीयूष पांडे कई राजनीतिक स्लोगन भी लिख चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रचार का नारा भी उन्होंने ही दिया था. उन्होंने पीएम मोदी की सरकार के लिए स्लोगन ‘अबकी बार मोदी सरकार’ लिखा था. उन्हें भारतीय विज्ञापन के क्षेत्र मनें बड़े बदलाव लाने के लिए भी जाना जाता है. उनके कई ऐसे कैंपेन थे, जो लोगों के दिलों को छू जाते थे.

First published on: Oct 24, 2025 10:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.