---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अदा शर्मा के लिए किसने बनाई ब्लड से पेंटिंग? एक्ट्रेस ने की खास रिक्वेस्ट

'द केरल स्टोरी' और 'कमांडो' जैसी फिल्में कर चुकीं अदा शर्मा आखिरी बार 'तुमको मेरी कसम' में नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने फैंस की दीवानगी का जिक्र करते हुए बताया कि एक फैन ने उनके लिए ब्लड से पेंटिंग बनाई थी।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 3, 2025 12:45
adah sharma recall when fan created for painting with his blood
Adah Sharma File Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस ने ‘द केरल स्टोरी’ और ‘कमांडो’ जैसी फिल्में करते हुए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। यही वजह है कि फैंस भी अदा शर्मा के लिए अपनी दीवानगी दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके लिए एक फैन ने अपने ब्लड से पेंटिंग बनाई थी। वो तस्वीर उनकी वेब सीरीज ‘सनफ्लावर 2’ में निभाए गए उनके किरदार रोजी से इंस्पायर्ड लगती थी।

एक्ट्रेस ने की खास रिक्वेस्ट

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा ने कहा, ‘मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मैं पर्दे पर जिन किरदारों को निभाती हूं उन्हें लोग पसंद करते हैं। 1920 से लेकर कमांडो, द केरल स्टोरी और सनफ्लावर तक..’ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फैन आर्ट भी बहुत पसंद आती है। इसका जिक्र करते हुए अदा शर्मा कहती हैं, ‘सनफ्लावर में मेरा किरदार रोजी खौफनाक था जो वाकई अजीबोगरीब चीजें करता था। रियल लाइफ में मैं ब्लड की पारखी नहीं हूं इसलिए प्लीज आर्ट बनाने के लिए बॉडी फ्लूड का यूज नहीं करें।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अंजलि आनंद की जिंदगी कौन कर रहा था कंट्रोल? ‘डिब्बा कार्टेल’ एक्ट्रेस का छलका दर्द

अदा ने बताई फैन की दीवानगी

अदा शर्मा ने अपने फैंस की दीवानगी पर बात करते हुए आगे कहा, ‘मेरे एक फैन ने मेरी फिल्म बस्तर की कहानी को अपने नाखून पर बनाया था। मेरे लिए चावल से पेंटिंग बनाई गई। मुझे इस तरह की क्रिएटिविटी बहुत पसंद आती हैं।’ अपनी पिछली रिलीज फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के बारे में बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा, ‘मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि लोगों ने मेरी फिल्म को सराहा। वे इतने इमोशनल हो गए कि रो पड़े।’

हर किरदार में देती है बेस्ट

एक्ट्रेस अदा शर्मा आगे कहती हैं कि ‘मैं अपने हर किरदार में बेस्ट देती हूं। मुझे लगता है कि मैं बहुत लकी हूं कि हॉरर से कॉमेडी और एक्शन तक ऑडियंस ने मुझे हर किरदार में एक्सेप्ट किया है।’ अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘चांदनी बार’ के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा उनके पास जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ का दूसरा सीजन और एक इंटरनेशनल फिल्म भी है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 03, 2025 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें