Parineeti Raghav Engagement: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आज यानी 13 मई सगाई कर ली है।
कपल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है। इस दौरान कपूरथला हाउस को फूलों और रोशनियों से सजाया गया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बेहद खूबसूरत लग रहे हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
सगाई के बाद कपल की फोटोज सामने आई है। जैसे ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की फोटोज सामने आई, तो वायरल हो गई।
तमाम मेहमानों ने की शिरकत
बता दें कि राघव और परिणीति चोपड़ा की सगाई में प्रियंका चोपड़ा से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तक ने शिरकत की है। अपनी सगाई के खास मौके पर दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे थे।
अपने दिन को खास बनाने के लिए राघव-परिणीति ने नहीं छोड़ी कोई कमी
बता दें कि आज यानी 13 मई को राघव-परिणीति ने नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई है। बताते चलें कि कार्यक्रम की शुरुआत सिखों की पारंपरिक प्रार्थना ‘अरदास’ से हुई। इसके बाद भजन गायन हुआ और फिर गुरुद्वारे का रुख किया गया। बताते चलें कि अपने दिन को खास बनाने के लिए राघव-परिणीति ने कोई कमी नहीं रखी और इसके बाद शाम 5 बजे शुकुमणि साहिब द्वारा सिख ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अंश का पाठ हुआ और फिर अरदास शुरू हुई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कपल की फोटोज
बताते चलें कि परिणीति और राघव के रिश्ते की खबरें तब सामने आईं थी, जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को पहली बार एक साथ रेस्टोरेंट के बार स्पॉट किया गया। इसके बाद हर तरफ दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाने लगे। अब फाइनली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सगाई कर ली है। साथ ही दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं, अब सभी कपल को बधाई दे रहे हैं।