---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कुमकुम भाग्य’ फेम मशहूर एक्ट्रेस की टूटी शादी, 9 साल बाद पति से हुईं अलग

मशहूर टीवी कपल मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी रवीश देसाई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 5, 2025 14:01
actress mugdha chaphekar and ravish desai separated after 9 years marriage

स्टार प्लस के टीवी शो ‘पृथ्वीराज चौहान’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे फेमस शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर अपने पति रवीश देसाई से आधिकारिक तौर पर अलग हो गई हैं। दोनों ने शादी के 9 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। एक्टर रवीश देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है। साथ ही फैंस से प्राइवेसी की मांग की है। बता दें कि मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई दोनों साल 2014 में टीवी शो ‘सतरंगी ससुराल’ में नजर आए थे। यहीं से दोनों के बीच प्यार हो गया था और दो साल डेट करने के बाद साल 2016 में मुग्धा और रवीश शादी के बंधन में बंध गए थे।

रवीश देसाई ने शेयर की पोस्ट

एक्टर रवीश देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह पत्नी मुग्धा चाफेकर से पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘बहुत चिंतन और सोचने के बाद मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। एक साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर तय किया है, जो हमारी पूरी जिंदगी जारी रहेगा।’

---विज्ञापन---

फैंस से मांगी प्राइवेसी

अपनी पोस्ट में रवीश देसाई ने आगे लिखा, ‘हम अपने फैंस, चाहने वालों और मीडिया से यही रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि वह दयालु और सहायक बनें। हमें प्राइवेसी दें जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत है। प्लीज किसी भी झूठी कहानी और स्टेटमेंट पर बिल्कुल यकीन नहीं करें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’

यह भी पढ़ें: क्या बिग बॉस OTT 4 में नजर आएंगी धनश्री वर्मा? अपूर्वा मुखीजा को भी मिला ऑफर!

सोशल मीडिया पर कर रहे फॉलो

बता दें कि रवीश देसाई ने अलगाव की पोस्ट शेयर करने के बाद कमेंट बॉक्स को हाइड कर दिया है। हालांकि एक साल पहले ही अलग हो चुके मुग्धा और रवीश सोशल मीडिया पर अभी भी एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मुग्धा चाफेकर को आखिरी बार ‘कुमकुम भाग्य’ में देखा गया था जबकि रवीश देसाई पिछले साल रिलीज हुई अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ में नजर आए थे। इससे पहले उन्हें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘स्कूप’ में देखा गया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 05, 2025 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें