Kristina Patel: मूल रूप से राजकोट की रहने वाली और मुंबई में रह रही एक्ट्रेस और मॉडल क्रिस्टीना पटेल ने भाजपा नेता और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मेरी मां की जान खतरे में है, फिर भी पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। मेरे पिताजी के बड़े भाई गुंडागर्दी कर रहे हैं। संपत्ति विवाद को लेकर घर में घुसकर हमला किया गया। मेरी मां और मुझे परेशान किया जा रहा है।’
जानिए क्या है पूरा मामला
मुंबई में रहने वाली क्रिस्टिना पटेल ने अपने वीडियो में कहा कि पिता के निधन के बाद से वो कई समस्याओं से जूझ रही हैं। उनके पिता के परिजनों ने सारी संपत्ति ले ली है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई लड़ाई-झगड़ा न करते हुए कानूनी तरीके से मामला निपटाने की कोशिश की।क्रिस्टिना ने आगे बताया कि वो मुंबई में रहती हैं, जबकि उनकी मां अकेली राजकोट में रहती हैं। उनके बड़े पापा बिपिन अमृतिया, भाई आनंद अमृतिया और एक एक शख्स व्यक्ति (जिसका नाम उन्हें नहीं पता) ने उनकी मां पर हमला किया। जब उन्होंने पुलिस को बुलाया, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और ना ही उनकी शिकायत दर्ज की।
पुलिस पर उठाए सवाल
क्रिस्टिना ने वीडियो में आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे बड़े पापा भाजपा में किसी पद पर हैं। क्या राजनीति में होने का मतलब ये है कि आप किसी की हत्या भी कर सकते हो? अगर मेरी मां को कुछ हो जाता, तो मैं क्या करती? जब किसी की जान खतरे में हो, तो पुलिस शिकायत क्यों नहीं लेती? क्या सिर्फ इसलिए क्योंकि वो भाजपा में हैं? राजनीति में हो, तो क्या किसी की जान ले लोगे? मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। मैं मुंबई में हूं, मेरी मां राजकोट में अकेली हैं। मैं गुजरात पुलिस से कार्रवाई और मेरी मां की सुरक्षा की मांग करती हूं।’
यह भी पढ़ें: क्या Arjun Kapoor और Malaika Arora ने सोशल मीडिया पर दिया इनडायरेक्ट मैसेज? दोनों के पोस्ट में दिखा कनेक्शन
भाजपा नेता पर सीधा आरोप
मीडिया में सामने आई जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टिना पटेल के बड़े पापा भाजपा के प्रभारी हैं। क्रिस्टिना का आरोप है कि दीनेश अमृतिया के भाजपा से जुड़े होने के कारण पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब एक्ट्रेस डरी हुई हैं और उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाकर अपनी आपबीती सुनाई है। साथ ही उस घटना वाले दिन का फुटेज भी दिखाया है, जिसमें कुछ लोग एक्ट्रेस की मां के घर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं।