---विज्ञापन---

वो भारतीय फिल्म जिसमें 113 मिनट स्क्रीन पर दिखा 1 ही एक्टर, Guinness World Records में है शामिल

Bollywood Movie in Guinness World Records: बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म है जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है क्योंकि फिल्म में एक अभिनेता को छोड़कर और कोई मौजूद नहीं था।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 3, 2024 13:40
Share :
Bollywood Movie Yaadein in Guinness World Records
Bollywood Movie Yaadein in Guinness World Records

Bollywood Movie Yaadein in Guinness World Records: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया। लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी थी, जो न सिर्फ भारतीय सिनेमा के इतिहास का हिस्सा बनी, बल्कि उसने पूरी दुनिया में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। ये फिल्म थी ‘यादें’, जो साल 1964 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है फिल्म 

फिल्म ‘यादें’ को लेकर सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें सुनील दत्त के अलावा कोई भी दूसरा अभिनेता नहीं था। जी हां इस फिल्म में सिर्फ सुनील दत्त ने ही अभिनय किया था, जबकि डायरेक्शन का भी जिम्मा उन्हीं ने उठाया था। ये फिल्म 113 मिनट की थी और ये भारतीय सिनेमा में एक अनोखा एक्सपेरिमेंट था। जहां एक तरफ आजकल की फिल्में कई कलाकारों के साथ होती हैं, वहीं ‘यादें’ ने एक अलग ही कहानी को लेकर दर्शकों के सामने आई।

---विज्ञापन---

इस फिल्म का निर्देशन, निर्माण और लेखन तीनों काम खुद सुनील दत्त ने किए थे। फिल्म के गाने वसंत देसाई ने लिखे थे और इसकी कहानी भी काफी अलग थी। इस फिल्म  के जरिए सुनील दत्त ने ये साबित किया कि सिनेमा में क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं होती और एक अकेले अभिनेता द्वारा पूरी फिल्म को खींचने की चुनौती को पूरी तरह से स्वीकार किया जा सकता है।

कास्टिंग में था एक ही नाम

‘यादें’ फिल्म में सुनील दत्त के साथ एक दूसरा फेमस नाम जुड़ा था, और वो थी उनकी पत्नी नर्गिस दत्त। हालांकि फिल्म में नर्गिस का किरदार सिर्फ एक छाया के तौर पर था और वो सिर्फ फिल्म के आखिर में ही नजर आईं।

---विज्ञापन---

फिल्म की कास्टिंग में एक दिलचस्प पहलू था कि इसमें केवल सुनील दत्त ही थे और फिल्म में उनके अलावा कोई और किरदार नहीं था। यही वजह थी कि ये फिल्म गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई। इस प्रकार ‘यादें’ अकेली ऐसी फिल्म बन गई, जिसमें अकेले अभिनेता ने पूरी फिल्म का भार उठाया। ये रिकॉर्ड आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में अद्वितीय है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की बहू, फिर Rekha को ‘मां’ क्यों बुलाती हैं Aishwarya Rai? कारण जानकर होंगे हैरान!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 03, 2024 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें