---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘परिवार काफी देख चुका है’, ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्सी पर बयान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में उन्होंने विवादों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सलमान की मानें तो वो अब विवादों से दूरी बनाकर ही रखना चाहते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 29, 2025 11:18
Salman Khan
Salman Khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है और इसके लिए सलमान जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अपने प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने न सिर्फ फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं, बल्कि अपनी फिटनेस और बल्की लुक को लेकर भी खुलकर बात की।

कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले सलमान

हाल के सालों में देखा गया है कि बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज से पहले विवाद खड़े हो जाते हैं, जिससे कभी-कभी फिल्मों को पब्लिसिटी मिलती है। जब सलमान खान से ‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले किसी विवाद के होने की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

---विज्ञापन---

सलमान ने हंसते हुए कहा, ‘अरे भाई, हमें कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहिए। बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सी देख चुके हैं, अब नई नहीं चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी फिल्म की सफलता विवाद पर निर्भर करती है। कई बार कॉन्ट्रोवर्सी के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हो जाती है। हम ऐसा नहीं चाहते। इस बार कोई विवाद नहीं होना चाहिए, बस फिल्म शांति से रिलीज हो जाए।’

‘लवयात्री’ के नाम को लेकर हुआ था विवाद

सलमान खान ने अपने पुराने एक्सपीरियंस को याद करते हुए कहा कि उनकी एक फिल्म के नाम को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘हमने एक फिल्म का नाम ‘नवरात्रि’ रखा था, लेकिन फिर उसे बदलकर ‘लवयात्री’ करना पड़ा था। ऐसे विवादों से नुकसान ही होता है, इसलिए अब हम कोई विवाद नहीं चाहते। हमारा परिवार और हमारी फिल्में बिना किसी विवाद के सफल हों, यही दुआ करता हूं।’

फिल्म ‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट

सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर दर्शकों के लिए खास होने वाली है। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे शानदार कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

बल्की लुक पर क्या बोले सलमान?

सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि ‘सिकंदर’ के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा, ‘फिल्म की डिमांड थी कि मुझे थोड़ा बल्की लुक रखना पड़े, इसलिए मैंने अपनी फिटनेस रूटीन को थोड़ा बदल दिया था। लेकिन अब मैं फिर से अपने पुराने शेप में आ रहा हूं।’

बॉक्स ऑफिस धमाका करने को तैयार ‘सिकंदर’

सलमान खान की फिल्मों का क्रेज उनके फैंस के बीच हमेशा ही देखने को मिलता है। ‘सिकंदर’ भी इस बार ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म सलमान खान के करियर की एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सिकंदर’ विवादों से दूर रहकर दर्शकों के दिलों पर राज कर पाती है या नहीं!

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट्स का हुआ रियूनियन, निक्की तंबोली समेत इन कुक्स ने बनाई दूरी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 29, 2025 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें