---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मनोज कुमार के इश्क की अनोखी दास्तां, डेढ़ साल तक ‘खामोश’ प्यार, परिवार खिलाफ

मनोज कुमार जिसने कभी किसी लड़को को गलत इरादे से नहीं देखा, उनकी नजर कॉलेज के दिनों में एक लड़की के चेहरे पर ऐसी अटकी कि जिंदगी भर का साथ जुड़ गया।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 4, 2025 13:46
Manoj Kumar Shashi Goswami
Manoj Kumar Shashi Goswami File Photo

दिग्गज एक्टर मनोज कुमार ने आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी में 87 की उम्र में दम तोड़ दिया। कल यानी 4 अप्रैल को मनोज कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। एक्टर के जाने से उनका परिवार बिखर गया था। मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी की तबीयत खराब बताई जा रही है। पति को खोने का दुख उन पर कहर की तरह बरसा है। इनकी मोहब्बत सालों पुरानी है। एक्टर मनोज कुमार को जिंदगी में एक ही बार प्यार हुआ और उन्होंने उसी लड़की को जिंदगीभर के लिए अपना बना लिया।

मनोज कुमार और शशि गोस्वामी की कैसे हुई थी पहली मुलाकात?

मनोज कुमार ने एक बार बताया था कि उनकी अपनी पत्नी शशि गोस्वामी से पहली मुलाकात उस दौरान हुई थी, जब वो पुरानी दिल्ली में ग्रेजुएशन कर रहे थे। पहली ही मुलाकात में एक्टर अपना दिल हार बैठे थे। वो ग्रेजुएशन के दौरान दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पढ़ने जाया करते थे और वहीं उन्हें पहली बार शशि दिखाई दी थीं। मनोज कुमार ने अपनी जिंदगी में कभी किसी लड़की को गलत तरह से नहीं देखा, लेकिन शशि में कुछ तो ऐसी बात थी कि उन्हें देखते ही एक्टर की नजरें उनके चेहरे पर ठहर गईं। एक्टर शशि के चेहरे से अपनी निगाहें हटा ही नहीं पाए।

---विज्ञापन---

डेढ़ साल बस दूर-दूर से देखते रहे

इसके बाद करीब डेढ़ साल तक दोनों एक-दूसरे को बस दूर-दूर से ही देखते रहे क्योंकि दोनों में से किसी में भी एक-दूसरे से बात करने की हिम्मत ही नहीं थी। जैसे-तैसे इनके प्यार की गाड़ी आगे बढ़ी और मनोज कुमार और शशि ने डेट करना शुरू किया। दोस्तों के फिल्में देखने के बाद दोनों की मुलाकातें होने लगीं। इस दौरान शशि की मां और भाई इस रिश्ते के खिलाफ थे। हालांकि, मनोज के परिवार को इस रिलेशनशिप से कोई आपत्ति नहीं थी। दोनों अक्सर चोरी-छिपे प्यार किया करते थे।

यह भी पढ़ें: मनोज कुमार ने नहीं किया कभी एक्ट्रेस को ‘टच’, जीनत अमान संग ऐसे सीन से साफ इंकार

शशि ने मनोज के कहने पर छोड़ दी फिल्म

मनोज कॉलेज की छत पर जाते और शशि अपने घर की छत पर होतीं, ताकि दोनों बस एक-दूसरे को देख सकें, वो भी बिना किसी की नजरों में आए। वहीं, शादी से पहले साल 1957 में शशि गोस्वामी को एक फिल्म का ऑफर भी मिला था। इसके बारे में जब उन्होंने मनोज से बात की कि क्या उन्हें इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लेना चाहिए या नहीं? तो मनोज ने उन्हें कह दिया था कि दोनों में से कोई एक ही फिल्मों में काम करेगा। इसके बाद शशि ने कुछ रेडियो प्ले में काम किया था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 04, 2025 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें