---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मीठी नदी की सफाई में हुए घोटाले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे, BMC भी सवालों के घेरे में

बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया से 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) ने पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद एक्टर ने जमानत के लिए अर्जी दायर की है। सूत्रों के मुताबिक, डिनो मोरिया की मुश्किलें उनके कॉल रिकॉर्ड्स के कारण बढ़ी हैं। BMC की टीम ने पहले केरल में स्थित मैटप्रॉप कंपनी का प्लांट दौरा किया, जो सफाई मशीनों में विशेषज्ञ है। इसके साथ ही यह भी सवालों के घेरे में है।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 27, 2025 12:45
Actor Dino Morea
Actor Dino Morea

मीठी नदी घोटाले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई में बाढ़ और जलजमाव की हालत के पीछे मीठी नदी की सफाई में हुए घोटाले की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। जैसे-जैसे इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई सेंटिनो मोरिया तक पहुँच चुकी है। सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दोनों भाइयों से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। लेकिन जांच एजेंसी के मुताबिक, ये पूछताछ काफी नहीं थी। इसी वजह से बुधवार को एक बार फिर डिनो मोरिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि इस मामले में बीएमसी की टीम भी कई सवालों के घेरे में फंसी हुई है।

फोन कॉल्स से आया डिनो मोरिया का नाम

सूत्रों के मुताबिक, डिनो मोरिया की मुश्किलें उनके कॉल रिकॉर्ड्स के कारण बढ़ी हैं। आरोप है कि डिनो और सेंटिनो, इस घोटाले के मुख्य आरोपी के संपर्क में थे। सोमवार को मुंबई पुलिस मुख्यालय में अभिनेता डिनो मोरिया पहुंचे। लेकिन इस बार वे किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं, बल्कि एक घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाए गए थे। सुबह 11 बजे डिनो मोरिया आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर पहुंचे। यहां उनसे लगातार 8 घंटे तक पूछताछ की गई। उनके साथ उनके भाई सेंटिनो मोरिया भी मौजूद थे। जांच एजेंसी ने दोनों को कई सवालों के घेरे में लिया।

---विज्ञापन---

मुख्य आरोपी केतन कदम

इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग मीठी नदी घोटाले की कर रही जांच कर रही है। दरअसल, मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग मीठी नदी सफाई घोटाले की जांच कर रही है। इसी महीने की शुरुआत में पुलिस ने 5 निजी ठेकेदारों और बीएमसी के 3 अधिकारियों समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में केतन कदम को मुख्य आरोपी बताया गया है। सूत्रों का कहना है कि डिनो और सेंटिनो मोरिया, केतन कदम के नजदीकी संपर्क में थे।

करीब 65 करोड़ रुपये का घोटाला

बता दें कि घोटाले के मास्टरमाइंड माने जा रहे केतन कदम पर आरोप है कि मीठी नदी की सफाई के नाम पर करीब 65 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। बीएमसी ने मीठी नदी की सफाई के लिए स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों का इस्तेमाल किया था। आरोप है कि बीएमसी के अधिकारी, केरल की एक कंपनी, और ठेकेदार केतन कदम और जय जोशी ने मिलकर टेंडर की प्रक्रिया को अपने फायदे के लिए मोड़ा।

---विज्ञापन---

बीएमसी भी सवालों के घेरे में

बीएमसी की टीम ने पहले केरल में स्थित मैटप्रॉप कंपनी का प्लांट दौरा किया, जो सफाई मशीनों में विशेषज्ञ है। इसके बाद टेंडर इस तरह डिजाइन किया गया कि सिर्फ उन्हीं मशीनों को चुना जा सके, जो मैटप्रॉप से खरीदी या किराए पर ली जाएं। जांच में सामने आया है कि मैटप्रॉप, बीएमसी अधिकारी, और ठेकेदारों की मिलीभगत से ये बड़ा घोटाला अंजाम दिया गया।

डिनो अब पुलिस के रडार पर

बता दें कि जब पुलिस ने मुख्य आरोपी केतन कदम के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की, तो उसमें डिनो मोरिया और उनके भाई सेंटिनो के नंबर बार-बार सामने आए। दोनों ने केतन से कई बार बातचीत की थी, जिसकी वजह से डिनो अब पुलिस के रडार पर हैं। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये बातचीत सिर्फ दोस्ती तक सीमित थी या किसी डीलिंग से जुड़ी हुई थी।

एजेंसी पूरे मामले की कर रही जांच

जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि डिनो मोरिया और उनके भाई का इस पूरे घोटाले से क्या संबंध है? क्या दोनों को घोटाले की जानकारी थी या उन्होंने इसमें कोई भूमिका निभाई? पुलिस को शक है कि डिनो और केतन कदम के बीच सिर्फ दोस्ती नहीं, बल्कि पैसों का लेनदेन भी हो सकता है। इसी वजह से जांच एजेंसी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।

First published on: May 27, 2025 12:45 PM

संबंधित खबरें