Accident Or Conspiracy: Godhra Social Media Review: आज यानी 19 जुलाई को रणवीर शौरी, मनोज जोशी, देनिशा घुमरा और हितु कनोडिया की फिल्म ‘एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा’ रिलीज हो गई है। जी हां, गोधरा कांड की घटना पर बनी इस फिल्म ने जैसे ही थिएटर्स में एंट्री की, तो लोगों के दिल में इसको देखने की लालसा उठ गई है।
लोगों ने दिया रिव्यू
फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी राय साझा की है। अगर आपने भी फिल्म अभी तक नहीं देखी है और इसके देखने से पहले आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां आप फिल्म को लेकर इंटरनेट यूजर्स की क्या राय है वो जान सकते हैं?
क्या कहती है पब्लिक?
फिल्म ‘एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा’ को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ‘दुर्घटना या साजिश: गोधरा’, गोधरा ट्रेन हादसे की सच्ची कहानी का एक्सपीरियंस अच्छा रहा। दूसरे यूजर ने लिखा कि यह फिल्म साल 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के जलाने की घटना के आसपास की घटनाओं पर आधारित है। यह आग के कारणों की जांच के लिए गठित नानावती आयोग की जांच पर केंद्रित है और इसमें पता लगाता है कि क्या यह एक पहले से रची साजिश थी या एक दुर्घटना थी।
Premier of Accident or Conspiracy#Godhra
एक रूह कंपाने वाला अनुभव
यह 2002 के साबरमती ट्रेन हत्याकांड की पड़ताल करती एक सच्ची डॉक्यूमेंट्री है जो कल 19जुलाई से बड़े पर्दे पर होगी
A Must watch with family#omtrinetrafilms @RanvirShorey @actormanojjoshi @Kailashkher @TajinderBagga pic.twitter.com/MBQdOjaL8Z---विज्ञापन---— Rochika Agarwal (मोदी का परिवार) 🚩 (@rochika) July 18, 2024
यूजर्स की राय बेहद अलग
तीसरे यूजर ने लिखा कि फिल्म ‘दुर्घटना या साजिश: गोधरा’ वो फिल्म है, जो साल 2002 की सच्ची घटना को दिखाती है। एक अन्य ने लिखा कि एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी: गोधरा का प्रीमियर रूह कंपाने वाला एक्सपीरियंस था। यह साल 2002 के साबरमती ट्रेन हत्याकांड की पड़ताल करती एक सच्ची डॉक्यूमेंट्री है। इस तरह की राय लोगों की इस फिल्म को लेकर है। अगर सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो लोगों को फिल्म अच्छी लगी है।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘हादसा या साजिश: गोधरा’ की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी एक जलती हुई ट्रेन (साबरमती एक्सप्रेस) की भयावह कहानी पर आधारित है। यह जलती हुई ट्रेन गोधरा कांड की काली छायों को दिखाती है। अगर इस फिल्म के टीजर की बात करें तो उसके मुताबिक, इस फिल्म में गुजरात दंगों का सत्य जानना है और उसके लिए कार सेवकों की हत्या की कॉन्सपिरेसी को समझना है। फिल्म में अभिनेता रणवीर शौरी वकील के किरदार में नजर आते हैं और उन्होंने सवाल किया है कि साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना एक एक्सीडेंट थी यह कोई कॉन्सपिरेसी नहीं थी। इसको जानने के लिए आप फिल्म देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: इस ‘वीकेंड के वार’ पर होगा बड़ा धमाका, Elvish Yadav और Mr Faisu होंगे आमने-सामने