जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले की टीवी और बॉलीवुड एक्टर्स लगातार इसकी निंदा कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने हमले को लेकर अपना दुख व्यक्त किया है। बता दें कि रिद्धि जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से फिल्म के बहिष्कार की मांग उठ रही है। आइए जानते हैं कि रिद्धि डोगरा ने क्या कहा है?
एक्ट्रेस ने क्या लिखा पोस्ट में?
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ चुका है कि अच्छे मुसलमान आगे आएं और राक्षसों को नकार दें। उन्हें बाहर निकाल दें। उन लोगों और जगहों से संबंध तोड़ दें जो चुप रहते आए हैं या जिनके गहरे संबंध कहीं और हैं।’
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘बार बार आतंक एक ही जगह से आ रहा है। वह मानवता को बर्बाद कर रहे हैं। वह आस्था को बर्बाद कर रहे हैं। मानवता के नाम पर राक्षसों के प्रति दयालु होना बंद कर देना चाहिए। भारत के लिए खड़े हों।’
यह भी पढ़ें- ‘धर्म के मामले में कोई जबरदस्ती नहीं है…’, Salim Merchant ने Pahalgam Attack पर क्या कहा?
वाणी और फवाद ने भी जताया दुख
बता दें कि रिद्धि डोगरा के अलावा फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने जब से पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है, उसके बाद से मैं स्तब्ध हो चुकी हूं। मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं। मैं बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थना पीड़ित परिवार के साथ हैं।’ इसके अलावा फवाद खान ने भी पहलगाम टेरर अटैक पर दुख जाहिर किया है।
FWICE ने लिया बड़ा फैसला
बता दें कि फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के इन स्टार्स की रिएक्शन उस वक्त आया है, जब फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की कास्टिंग के चलते इसे बहिष्कार करने की मांग हो रही है। इस बीच FWICE ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इंडियन एक्टर्स किसी भी तरह के पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर या टेक्नीशियन के साथ में काम नहीं करेंगे।