Salman Khan Brother in Law Aayush Sharma Sells House: इन दिनों सलमान खान और उनका परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच उनकी बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सलमान खान के छोटे जीजा और बहन अर्पिता ने मुंबई वाले घर को बेच दिया है और ये सौदा करोड़ों में हुआ है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में।
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर इन दिनों चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उन्हें एक धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। हालांकि उससे पहले ही खतरे को देखते हुए सलमान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई थी। इसी बीच अर्पिता और आयुष शर्मा ने अपने घर को बेच दिया है, जिससे खान परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
आयुष शर्मा ने 22 करोड़ रुपये में बेचा घर
पैपराजी विरल भयानी की रिपोर्ट के मुताबिक अर्पिता और आयुष ने अपनी ब्रांद्रा स्थित संपत्ति को 22 करोड़ रुपये में बेचा है। ये संपत्ति न सिर्फ बड़े साइज की है, बल्कि कई शानदार पार्टीज का स्थल भी रही है। अब इस जोड़े ने वर्ली मुंबई के एक नए घर में शिफ्ट होने की योजना बनाई है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
आयुष-अर्पिता के घर की खासियत
आयुष शर्मा और अर्पिता खान का ये घर 1750 स्क्वायर फीट में फैला हुआ था, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ कई यादगार पल बिताए हैं। इस घर में अर्पिता ने करवा चौथ जैसे त्योहार मनाए और अपने बच्चों के साथ कई खास लम्हे साझा किए हैं। अब जब ये परिवार नए घर में जाने की तैयारी कर रहा है, तो उनके लिए ये कदम खुशी से भरा हुआ है।
हालांकि सलमान खान के लिए ये समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। उन्हें लगातार मिल रही धमकियों ने उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इधर वो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कर रहे हैं और उनके फैंस उनकी सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने बदला खेल, अब ये दो चलाएंगे जेल! अविनाश-आफरीन से छिनी पावर