---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम आसिफ शेख ने दिया हेल्थ अपडेट, जानें अब कैसी है तबीयत?

आसिफ शेख को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि वह सेट पर बेहोश हो गए थे। अब एक्टर ने खुद अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है। आइए जानते हैं कि उनकी तबीयत अब कैसी है?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 25, 2025 07:34
aasif sheikh health update release first statement after faint on bhabhi ji ghar par hain set
Aasif Sheikh File Photo

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के एक्टर आसिफ शेख को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि देहरादून में शूटिंग के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए थे। इस खबर के आते ही फैंस परेशान हो गए थे और जानने के लिए उत्सुक थे कि उनकी अब तबीयत कैसी है? अब आसिफ शेख ने अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है। साथ ही बताया है कि वह शूटिंग पर कब से लौटेंगे? जाहिर है कि आसिफ शेख ‘भाभीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते हैं। इस किरदार को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर की तबीयत अब कैसी है?

आसिफ शेख ने दिया हेल्थ अपडेट

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ शेख ने अपनी हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा है, ‘मैं देहरादून में भाभीजी घर पर हैं की शूटिंग कर रहा था। इस दौरान अचानक मुझे अपने पैर में सुन्नता महसूस होने लगी। इसके बाद साइटिका के दर्द ने मेरी हालत और ज्यादा खराब कर दी।’ आसिफ ने आगे कहा, ‘मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और यहां मुझे पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आया 500 लोगों के खाना बनाने का चैलेंज, कंटेस्टेंट्स का हाल हुआ बेहाल

कब शूटिंग पर लौटेंगे एक्टर?

आसिफ शेख ने आगे बताया कि वह 18 मार्च को मुंबई पहुंचे और तब से आराम कर रहे हैं। एक्टर ने कहा, ‘मेरा इलाज फिलहाल जारी है। मुझे लगता है कि अभी एक और हफ्ते के लिए मैं आराम करूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही कैमरे के सामने वापस आऊंगा।’ बता दें कि आसिफ शेख को लेकर बीते दिन एक सूत्र ने बताया था कि देहरादून में शूटिंग करते वक्त अचानक ही एक्टर सेट पर बेहोश हो गए थे।

मनोज संतोषी का हुआ निधन

बता दें कि आसिफ शेख से पहले ‘भाभीजी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी को लेकर दुखद खबर आई थी। उनका लिवर कैंसर की बीमारी के चलते बीते दिन सोमवार को निधन हो गया था। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि मनोज संतोषी ने अपने गृहनगर अलीगढ़ में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर शो की पुरानी अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा शो की अन्य स्टारकास्ट रोहिताश गौर, शुभांगी अत्रे और विदिशा श्रीवास्तव ने उनके प्रति गहरा शोक जाहिर किया।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 25, 2025 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें