---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘आशिकी 3’ के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो लीक, हाथ में गिटार, दिखा वायलेंट अवतार

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' के सेट से शूटिंग का वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन हाथ में गिटार थामे काफी वायलेंट लुक में नजर आ रहे हैं। 

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 1, 2025 14:03
aashiqui 3 shooting video leak kartik aaryan seen violent and aggressive
Kartik Aryan File Photo

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह एक रॉकस्टार का किरदार प्ले कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने लुक को पूरी तरह से बदला हुआ है। बढ़े हुए बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में एक्टर को पहचानना भी काफी मुश्किल है। इस बीच ‘आशिकी 3’ के सेट से शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन काफी वायलेंट अवतार में नजर आ रहे हैं।

सेट से शूटिंग का वीडियो लीक

‘आशिकी 3’ के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो रेडिट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पोस्ट में बताया गया है कि एक्टर गंगटोक में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक अपने हाथ में गिटार थामे स्टेज पर खड़े हैं। उनके पीछे फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु फिल्म ‘आशिकी’ का गाना ‘तू मेरी जिंदगी है’ गा रहे हैं। वहीं एक्टर आगे खड़े होकर गाने पर लिप सिंक कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

Anurag Basu shooting with Kartik Aaryan in Gangtok !!
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip

---विज्ञापन---

वीडियो में ‘आशिकी 3’ की एक्ट्रेस श्रीलीला भी गिटार थामे कार्तिक आर्यन के पीछे बैठी हैं। ऑडियंस का क्राउड देखा जा सकता है जो उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहा है। वीडियो में जो बात ध्यान खींच रही है, वह कार्तिक आर्यन का गुस्सा है। एक्टर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। रेडिट ने सेट से एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया है जो फैंस को हैरान कर रहा है।

Aashiqui 3 Shooting
byu/Dazzling_Complex5897 inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें: Netflix पर इंडिया में आज ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज, पहले नंबर पर ‘एडोलसेंस’ का जलवा

वायलेंट दिखे कार्तिक आर्यन

दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन काफी वायलेंट हो गए हैं। वह शॉट के दौरान स्टेज पर खड़े एक लड़के को गिटार से बार-बार मार रहे हैं। इसके बाद पैरों से मारते हुए उसे स्टेज से नीचे गिरा देते हैं। इसके बाद वह खुद भी स्टेज से नीचे कूद जाते हैं। ये क्लिप काफी हैरान करने वाला है, जो शाहिद कपूर के कबीर सिंह वाले किरदार की याद दिला रहा है।

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

उधर, वीडियो देखने के बाद यूजर्स कार्तिक आर्यन की तुलना ‘रॉकस्टार’ के रणबीर कपूर से कर रहे हैं। वहीं कुछ फिल्म ‘एनिमल’ से कंपेयर कर रहे हैं। गौरतलब है कि 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘आशिकी’ का दूसरा पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आए थे।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 01, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें