प्रणाली राठौड़ का नाम इन दिनों उनके को-स्टार के साथ जुड़ रहा है। हर्षद चोपड़ा से ब्रेकअप की खबरें आने के तुरंत बाद ही प्रणाली और उनके ‘दुर्गा-अटूट प्रेम कहानी’ के को-स्टार आशय मिश्रा के रिलेशनशिप में होने के चर्चे शुरू हो गए। होली पार्टी का एक वीडियो वायरल होते ही प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा का नाम जुड़ने लगा और इनकी नजदीकियों के किस्सों से खबरों का बाजार गर्म हो गया। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है वो भी रिवील हो गया है।
आशय मिश्रा ने प्रणाली राठौड़ संग रिश्ते पर दी सफाई
एक्टर आशय मिश्रा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फैंस को सच बता दिया है। Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में प्रणाली राठौड़ संग डेटिंग रूमर्स पर एक्टर आशय मिश्रा का रिएक्शन सामने आया है। जब एक्टर से पूछा गया कि क्या वो प्रणाली राठौड़ को डेट कर रहे हैं? तो उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। चलिए जानते एक्टर ने इस मामले पर क्या कहा है?
प्रणाली राठौड़ को बताया सिर्फ दोस्त
एक्टर आशय मिश्रा ने सच रिवील करते हुए कहा, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है।’ आशय मिश्रा ने कहा है कि वो और प्रणाली राठौड़ सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और बस इतना ही है। इसके अलावा आशय मिश्रा ने ये भी बताया है कि वो प्रणाली राठौड़ के साथ पहले भी काम कर चुके हैं और ऐसे में दोनों की वाइब काफी मैच करती है। दोनों के पास बात करने के लिए कॉमन टॉपिक्स होते हैं और इसलिए ये साथ में समय भी बिताते हैं।
यह भी पढ़ें: अंकित गुप्ता नहीं तो किसके साथ बनेगी प्रियंका चाहर चौधरी की जोड़ी, ‘तेरे हो जाएं हम’ में कौन करेगा रिप्लेस?
झूठी थी प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा की डेटिंग की खबर
अब एक्टर ने तो प्रणाली राठौड़ संग रिलेशनशिप में होने की खबरों को पूरी तरह से गलत बता दिया है। वहीं, अभी तक प्रणाली राठौड़ ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। एक्ट्रेस का रिएक्शन अभी आना बाकी है। वहीं, इस खबर के बाद अभी भी फैंस के दिल में ये उम्मीद बाकी है कि प्रणाली और हर्षद फिर साथ आ सकते हैं।