Aamir Khan Registered FIR: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) एक फर्जी वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एक्टर के प्रवक्ता ने एक फर्जी राजनीतिक एड को लेकर आपत्ति जताई है। साथ ही फेक प्रचार करने के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। प्रवक्ता ने एड के खिलाफ एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें आमिर को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले प्रसारित एक विशेष पार्टी का प्रचार करते हुए देखा जा सकता है। प्रवक्ता का कहना है कि यह एड पूरी तरह से फेक है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
प्रवक्ता ने जारी किया आधिकारिक बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि, ‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में आज तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के जरिए सिर्फ जागरूकता बढ़ाने का काम किया है।’
#AamirKhan's Official statement against fake political AD:
“We want to clarify that Mr. Aamir Khan has never endorsed any political party throughout his 35-year career. He has dedicated his efforts to raising public awareness through Election Commission public awareness… pic.twitter.com/yUAlD9rWRZ
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) April 16, 2024
यह भी पढ़ें : Rakhi Sawant फूट-फूटकर रोईं, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाईं, बोलीं- मेरे ‘भाईजान’ को बख्श दो प्लीज…
फेक वीडियो के खिलाफ FIR दर्ज
बयान में आगे कहा गया कि ‘हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक वीडियो से परेशान हैं, जिसमें आरोप लगाए जा रहे हैं कि अभिनेता एक विशेष राजनीतिक दल को बढ़ावा दे रहे हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। इस मामले से संबंधित विभिन्न अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है, जिसमें मुंबई पुलिस के साइबर अपराध सेल में एफआईआर दर्ज करना भी शामिल है।’
इस बयान के साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि ‘आमिर खान सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि वो बाहर आएं और मतदान जरूर करें। साथ ही हमारी चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनें।’
ईद पर परिवार के साथ दिखे थे आमिर
गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 होने जा रहे हैं। इलेक्शन के प्रचार के लिए कई स्टार्स सेलिब्रिटी मैदान में उतरे हैं। इस बीच आमिर खान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बता दें कि आमिर खान फिल्मों से भले ही दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्हें ईद के मौके पर अपने परिवार और मां के साथ देखा गया था। इस मौके पर उन्होंने मिठाई भी बांटी थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।