Aamir Khan Praise Siyaara: मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ इस वक्त का ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही नहीं सेलिब्रिटीज भी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब सुपरस्टार आमिर खान खुद को ‘सैयारा’ की तारीफ करने से रोक नहीं सके। एक्टर की प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं।
आमिर खान की टीम ने किया पोस्ट
आमिर खान की प्रोडक्शन टीम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘सैयारा की पूरी टीम को इस अमेजिंग थिएटर सक्सेस के लिए बधाई! अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी डेब्यू फिल्म में बहुत खूबसूरती और गहराई के साथ चमक उठे हैं। मोहित सूरी ने फिल्म में इंटेंसिटी और पूरा जुनून दिखाया है। इस मेलोडियस और हार्ट टचिंग कहानी को आगे लाने का पूरा क्रेडिट YRF को जाता है।’
सितारे जमीन को लेकर चर्चा में आमिर
बता दें कि फिलहाल आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म पिछले साल 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: Saiyaara BO Collection: अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म ने 5वें दिन मचाया गदर, कर डाली ताबड़तोड़ कमाई
अहान पांडे की सैयारा के बारे में
माेहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बतौर लीड स्टार डेब्यू किया है। फिल्म में अहान ने कृष कपूर का किरदार प्ले किया है, जबकि अनीत ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, जिसे फिल्म में अल्जाइमर की बीमारी हो जाती है और वह अपनी मेमोरी खोने लगती है। ‘सैयारा’ दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी पर बेस्ड है।