Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt Lashes Out At Paparazzi: आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी हाल ही में बांद्रा में नजर आईं. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था कि उस वक्त वो अच्छे मूड में नहीं थीं. और वह फोटोग्राफर्स के लिए पोज करने के मूड में भी नहीं थीं. इसके बावजूद जब पपराजी उन्हें हर कदम पर फॉलो करने लगे. इससे गौरी का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने अपने गुस्से पर काबू खोते हुए पैप्स को फटकार लगाई. गौरी ने काफी ज्यादा चिढ़ते हुए फोटोग्राफर्स से उन्हें अकेला छोड़ देने को कहती हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पपराजी को लगाई फटकार
वॉक के लिए बाहर निकलीं गौरी तब नाराज हो गईं जब फोटोग्राफर्स ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और फोटो के लिए पोज देने को कहने लगे. उन्होंने कहा, ‘अरे, मुझे अकेला छोड़ दो, मैं सिर्फ वॉक के लिए जा रही हूं’. इसके बाद गौरी ने वॉक जारी रखी और उस जगह से आगे बढ़ गईं. इस दौरान उन्होंने वाइट टॉप और वाइट कार्गो पहना हुआ था, साथ ही उनके कंधे पर क्रॉसबॉडी बैग भी नजर आया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो कई यूजर्स उनके सपोर्ट में भी सामने आए हैं.
आमिर खान- गौरी स्प्रैट रिलेशनशिप
आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने गौरी खान को बतौर गर्लफ्रेंड पेश किया था. उन्होंने बताया कि गौरी से उनकी मुलाकात करीब 25 साल पहले हुई थी ,फिर वह दोनों एक दूसरे के टच में नहीं थे. हाल ही में दोनों फिर से साथ आए हैं. आमिर ने यह भी बताया कि उस समय वे ऐसे इंसान की तलाश में थे जो उन्हें शांति दे सके, और तभी उन्होंने गौरी को डेट करना शुरू किया. दोनों कई महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
आमिर करेंगे गौरी से शादी?
हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट में आमिर खान से पूछा गया कि क्या वह किसी ऐसे इंसान से शादी कर सकते हैं जिसे वह सिर्फ कुछ महीनों से जानते हों. इस सवाल का जवाब देते हुए आमिर ने अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता से शादी के पहले और शादी के बाद अपनी सोच में आए बदलाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा आज की तारीख में किसी से मिलकर सिर्फ चार महीने में शादी का फैसला लेना उनके संभव नहीं है, क्योंकि उन्हें अपनी पूरी जिंदगी उसी शख्स के साथ बितानी है।