---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो खान हैं और मैं खानदान हूं..’ रणबीर कपूर ने क्यों आमिर खान के लिए कही ये बात?

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और रणबीर कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से झगड़ते दिखे। आइए जानते हैं कि रणबीर ने क्यों कहा कि आमिर सिर्फ खान हैं, जबकि वह खानदान हैं?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 12, 2025 15:09
aamir khan and ranbir kapoor together ipl dream11 ad video
Aamir Khan And Ranbir Kapoor File Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते दिन हिंट दिया था कि रणबीर कपूर और आमिर खान पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं। हालांकि ऐड वीडियो सामने आने के बाद से सब कुछ साफ हो गया है। दरअसल, आईपीएल सीजन-18 इसी महीने 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसकी अनाउंसमेंट मजेदार अंदाज में की गई है, जिसमें आमिर खान और रणबीर कपूर के बीच मजेदार नोकझोंक देखी गई। रणबीर ने कहा कि आमिर सिर्फ खान हैं, जबकि वह खानदानी हैं। अब रणबीर का ये डायलॉग फैंस का ध्यान खींच रहा है।

फोटो को लेकर आपस में भिड़े

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बने आईपीएल सीजन-18 के इस ऐड वीडियो की शुरुआत आमिर खान से होती है। क्रिकेटर ऋषभ पंत सुपरस्टार से सेल्फी लेने की बात कहते हैं। आमिर को लगता है कि क्रिकेटर उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे हैं लेकिन ऋषभ पंत रणबीर कपूर के साथ फोटो लेने की ख्वाहिश जताते हैं। वीडियो में आगे दिखाया गया कि आमिर खान जानबूझकर रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कहते हुए चिढ़ाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कोई है जिसने आपने डेट..’ डेटिंग रूमर्स के बीच कार्तिक आर्यन को नोरा फतेही ने किया रोस्ट

रणबीर कपूर को आया गुस्सा

कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रणबीर कपूर गुस्सा हो जाते हैं। वह हार्दिक पांड्या से कहते हैं, ‘आमिर ने मुझे ऐसे कैसे रणवीर सिंह बुला दिया? मैं उन्हें सलमान कहूं तो..?’ इसी बात को लेकर दोनों में मजेदार नोकझोंक शुरू हो जाती है। रणबीर कपूर वीडियो में आगे कहते हैं, ‘अरे वो मुझसे जलते हैं क्योंकि वो सिर्फ खान हैं और मैं खानदान हूं।’ तभी जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है। वह कहते हैं, ‘भीड़ू टिश्यू मांगा था, इश्यू क्यों बना रहा है?’

दोनों ने बनाई क्रिकेट टीम

वीडियो में आगे आमिर खान कहते हैं कि ‘आजकल के यंगस्टर्स..इनका ईगो इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी बड़ा होता है।’ ये सुनते ही रणबीर भड़क जाते हैं और ‘एनिमल’ का डायलॉग री-क्रिएट करते हुए कहते हैं, ‘सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं…’ तभी आमिर मजाक में कहते हैं, ‘हां तो सुन ले।’ इसके बाद फिर आमिर खान और रणबीर कपूर फिर तू तू-मैं मैं करने लगते हैं। वीडियो के आखिर में दोनों सुपरस्टार्स अपनी-अपनी क्रिकेट टीमें बनाते हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 12, 2025 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें