76th Primetime Emmy Awards: मनोरंजन की दुनिया का हर सितारा किसी भी अवॉर्ड फंक्शन का बेसब्री से इंतजार करता है। इस वक्त 76वां एमी अवार्ड चर्चा में है। जल्द ही 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का आगाज होने वाला है। ना सिर्फ सितारों बल्कि फैंस को भी इस अवॉर्ड फंक्शन का बेसब्री से इंतजार रहता है। आइए आपको बताते हैं कि इसे भारत में कब, कैसे और कहां देख सकते हैं?
भारत में 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स कब और कहां देखें?
76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का आगाज आज यानी 15 सितंबर को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, भारतीय फैंस इस इवेंट को 16 सितंबर को देख सकेंगे। ये पुरस्कार समारोह रात 8 बजे ET (15 सितंबर) को शुरू होगा। भारतीय फैंस के लिए यह IST (16 सितंबर) को सुबह 5:30 बजे शुरू होगा। अगर किसी को भी ये इवेंट देखना है तो इसे लायंसगेट प्ले के जरिए देखा जा सकता है।
🌟 Our 76th Creative Arts #Emmys presenters share the show they recently binged! Which #Emmy-nominated show are you binge-watching? 📺👀
Watch the 76th Creative Arts #Emmy Awards Saturday, Sept. 14, 8 p.m. on FXX and stream on Hulu. ✨ #TelevisionAcademy pic.twitter.com/vUO16wJc8z
---विज्ञापन---— Television Academy (@TelevisionAcad) September 11, 2024
कौन होगा मेजबान?
इसके अलावा ये इवेंट 16 सितंबर से 22 सितंबर तक हुलु पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार इवेंट की मेजबानी यूजीन लेवी और डैन लेवी करेंगे। गौरतलब है कि 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स को तीन कैटेगिरी में बांटा गया है। इसमें रेगुलर प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स, प्राइमटाइम क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स और प्राइमटाइम इंजीनियरिंग एमी अवार्ड्स हैं।
2024 एमी अवार्ड्स को बिना केबल के कैसे स्ट्रीम करें?
जिन लोगों के पास केबल नहीं है उनके लिए 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स को स्लिंग टीवी, फूबोटीवी और हुलु + लाइव टीवी पर है। यहां पर इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, DirecTV और डिज्नी के बीच चल रहे विवाद के कारण, DirecTV यूजर्स को ABC फीड तक पहुंचने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar संग 18 साल छोटी हसीना ने किया रोमांस, इंटीमेट सीन देकर…