---विज्ञापन---

68th National Film Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया सम्मानित

नई दिल्ली: ’68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ (68th National Film Awards) समारोह का आयोजन 30 सितंबर को नई दिल्ली में हुआ। विजेताओं के नाम जुलाई में ही सामने आ चुके थे, जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को पुरस्कार प्रदान किया। अभी पढ़ें – Rakhi Sawant का कैमरे के सामने ही बॉयफ्रेंड आदिल पर फूट पड़ा गुस्सा, […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 1, 2022 11:30
Share :
68th National Film Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया सम्मानित
68th National Film Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया सम्मानित

नई दिल्ली: ’68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ (68th National Film Awards) समारोह का आयोजन 30 सितंबर को नई दिल्ली में हुआ। विजेताओं के नाम जुलाई में ही सामने आ चुके थे, जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को पुरस्कार प्रदान किया।

अभी पढ़ें Rakhi Sawant का कैमरे के सामने ही बॉयफ्रेंड आदिल पर फूट पड़ा गुस्सा, नेटिजेंस ने किया रिएक्ट

---विज्ञापन---

कार्यक्रम में महान अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh received Dada Saheb Phalke Awards) को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए मान्यता के रूप में वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आशा पारेख को पुरस्कार प्रदान किया।

पीले रंग की साड़ी में खूबसूरत लग रहीं दिग्गज अदाकारा ने कहा, “मैं आभारी हूं कि मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे यह पहचान मिली।”

एएनआई से बात करते हुए, आशा पारेख ने कहा, “यह बहुत अच्छा लगता है। ऐसा लगता है कि अब मेरी सारी इच्छाएं पूरी हो गई हैं…शुरू में तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मुझे पुरस्कार मिल रहा है। आज ऐसा लगता है कि मुझे वास्तव में यह पुरस्कार मिला है।”

 

अभी पढ़ें Sapna Choudhary Dance: किलर एक्सप्रेशन से सपना चौधरी ने लूटा फैंस का दिल, देखें वायरल वीडियो

इस बीच, अजय देवगन और सूर्या को क्रमशः उनकी फिल्मों तन्हाजी और सोरारई पोट्रु के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्देशक ओम राउत को तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर के लिए संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया। अजय देवगन को फिल्म के निर्माता के रूप में भी एक पुरस्कार मिला।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 01, 2022 10:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें