Bollywood Movies For Couple: बॉलीवुड और रोमांटिक फिल्मों का रिश्ता हमेशा से खास रहा है. इंडस्ट्री में कई ऐसी रोमांटिक फिल्में बनी हैं, जिन्हें दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. कपल्स के लिए ये फिल्में एक परफेक्ट ऑप्शन है. ये रोमांटिक फिल्में न सिर्फ अपनी कहानियों से दिल जीत चुकी हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर चुकी हैं. इनके गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. आइए जानते हैं इन रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट और इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
कबीर सिंह
इस लिस्ट की शुरुआत शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की हिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ से करते हैं, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. दुनियाभर में इसने 377 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी. इसका इंडियन ग्रॉस कलेक्शन 330 करोड़ और नेट कलेक्शन 278.8 करोड़ रुपये था. आप इस रोमांटिक फिल्म को अपने पार्टनर के साथ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मैं सब करूंगी पर…’, गंदी डिमांड की वजह से एक्टिंग से बनाई दूरी, 23 साल में इतनी बदल गईं ‘ये दिल आशिकाना’ की एक्ट्रेस
आशिकी 2
बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म ‘आशिकी 2’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 109.07 करोड़ रुपये कमाए थे. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कोई रोमांटिक फिल्म देखना चाहते हैं, तो ये एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसे आप ‘प्राइम वीडियो’ पर देख सकते हैं.
सैयारा
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इसी साल जुलाई, 2025 में रिलीज की गई थी, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म के गाने सुपरहिट साबित हुए थे और दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था. फिल्म ने दुनियाभर में 569.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसका इंडिया नेट कलेक्शन 329.2 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 398.25 करोड़ रुपये था. आप इस फिल्म को अपने पार्टनर के साथ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये है भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म, फौजी बने खेसारी लाल ने की थी छप्परफाड़ कमाई, मिले 30 मिलियन व्यूज
रब ने बना दी जोड़ी
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ भी बॉलीवुड की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों में से एक है. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी और इसमें एक अरेंज मैरिज कपल की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दुनियाभर में 151.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आप इस फिल्म को अपने पार्टनर के साथ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
जब वी मेट
शाहिद कपूर और करीना कपूर की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ का नाम भी शामिल है. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन इसका क्रेज आज भी दर्शकों के बीच बरकरार है. फिल्म की कहानी, म्यूजिक और कास्ट सभी को दर्शकों ने खूब सराहा था. सैकनिल्क. कॉम के मुताबिक, फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था. आप इस आइकॉनिक रोमांटिक फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं अविका गौर, पैसों के लिए टीवी पर रचाई शादी, मनीषा रानी बोलीं- ‘मैं 10 बार कर लूंगी’










