5 साल से काम नहीं मिल रहा
बिपाशा बसु आखिरी बार 2019 में ‘डेंजरस’ वेब सीरीज में दिखाई दी थीं, उसके बाद से वो बड़े पर्दे से गायब हैं। जब इस मुद्दे पर मीका सिंह से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जो जवाब दिया, वो किसी के लिए भी चौंकाने वाला था। मीका ने बिपाशा के साथ अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उनका करियर अचानक क्यों रुक गया, इसका कारण उनकी खुद की गलतियां हैं।
मीका सिंह का कड़वा अनुभव
पिंकविला से बात करते हुए मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूस की थी, जिसमें बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म के दौरान उनका अनुभव बेहद कड़वा रहा। मीका ने खुलासा किया कि बिपाशा फिल्म के प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद अचानक कई ड्रामे करने लगीं। उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर बहुत से सवाल उठाए और फिल्म में काम करने को लेकर कई शर्तें रख दीं। मीका के मुताबिक फिल्म का बजट पहले 4 करोड़ था, लेकिन बिपाशा के शामिल होने के बाद ये बढ़कर 14 करोड़ तक पहुंच गया, जिससे उन्हें वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा।
बिपाशा पर मिका के आरोप
मीका ने कहा कि बिपाशा के साथ शूटिंग के दौरान सबसे बड़ी समस्या उनकी नखरीली आदतें थीं। फिल्म में उनके रोमांटिक सीन्स थे, जिनमें किसिंग सीन भी थे, लेकिन बिपाशा ने उन्हें करने से इंकार कर दिया। साथ ही, उन्होंने सेट पर अपनी तबीयत खराब होने का बहाना भी बनाना शुरू कर दिया। मीका के मुताबिक, जब प्रोड्यूसर्स के पास कोई काम नहीं होता तो वे हमेशा अपने बुरे लक को कोसते हैं, लेकिन उन्हें ये समझना चाहिए कि जो मौके उन्हें मिलते हैं, उन्हें उसकी कद्र करनी चाहिए।
इज्जत देना भी जरूरी- मिका
मीका ने ये भी कहा कि बिपाशा को इंडस्ट्री में आकर प्रोड्यूसर्स और काम देने वाले लोगों को इज्जत देनी चाहिए, क्योंकि वही लोग उनके लिए भगवान से कम नहीं हैं। मीका का मानना है कि यदि बिपाशा धर्मा प्रोडक्शन जैसी बड़ी कंपनी में काम कर रही होतीं, तो वो इस तरह के नखरे नहीं दिखातीं। उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने काम से बहुत प्यार करते हैं और यह ही उनकी सफलता का कारण है। मीका ने उदाहरण दिया कि वो शूट के लिए समय पर पहुंचने का पूरा ध्यान रखते हैं और इस वजह से वो आज भी इंडस्ट्री में सफल हैं।
यह भी पढ़ें: Watch: कोई 33 तो कोई 38… बॉलीवुड की वो हसीनाएं जो 30 की उम्र के बाद बनीं मां